निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ललित कुमार मीणा ने संवेदनशील पांकेट पर सतत निगरानी एवं एथिकल वोट से संम्बन्धित दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Oct 30, 2023 - 19:25
Oct 30, 2023 - 19:29
 0
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ललित कुमार मीणा ने संवेदनशील पांकेट पर सतत निगरानी एवं एथिकल वोट से संम्बन्धित  दिए आवश्यक दिशा निर्देश

वैर - विधानसभा आम चुनावो 2023 को मद्देनजर रखते हुए वैर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ललित कुमार मीणा ने विधानसभा क्षेत्र वैर द्वारा स्थैतिक निगरानी दल एस एस टी के साथ उपखण्ड कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया ।बैठक में एस टी को निर्धारित चेक पोस्ट पर रहकर वाहन चेक करने, अवैध शराब,अवैध नगदी इत्यादि पर निगरानी रखते एवं संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी बनाने तथा 50 हजार रुपए से अधिक की राशि को चुनावी प्रलोभन में प्रयोग की जाने की संभावना होने पर तथा 10 लाख से ऊपर की नगदी की सूचना पंचनामा बनाकर आयकर विभाग को सूचित करने हेतु विभिन्न मतदान दिवस से पूर्व विशेष कार्य योजना बनाकर व्यय संवेदनशील पॉकेट पर सतत निगरानी रखने हेतु तथा एथिकल वोट से संबंधित दिशा निर्देश प्रदान किए हैं l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow