दो दिन में 15 रुपए प्रति किलो तक प्याज के भाव में गिरावट, आमजन को मिली राहत
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) कस्बे की नवीन कृषि उपज मंडी समिति परिसर में लगाई गई अस्थाई प्याज मंडी में 2 दिन के अंतराल में ही प्याज के भाव में 15 रुपए किलो गिरावट आ गई है जिससे किसान चिंतित हो गए हैं जबकि आमजन ने राहत की सांस ली है। मंडी प्रांगण में रविवार को अस्थाई प्याज मंडी की शुरुआत की गई जिसमें पहले दिन लगभग ढाई हजार कट्टे प्याज की आवक हुई जो 45 से लेकर 56 रुपए प्रति किलो तक बिकी। सोमवार को प्याज के भाव 40 से 50 रुपए प्रति किलो के रहे। मंगलवार को 35 से 40 रुपए प्रति किलो के भाव रह गए। सोमवार को लगभग 11000कट्टोंकी आवक रही जबकि मंगलवार को 9000 प्याज कट्टों की आवक रही। प्याज व्यापारी अर्जुन असरानी, पप्पू सैनी, धर्मपाल सैनी व किशोर कुमार ने बताया कि इस समय खैरथल मंडी से लाल प्याज जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा व यू पी की मंडियों में जा रही है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से प्याज मंडी में खरीददार करने व्यापारी आ चुके हैं। दीपावली पर बम्पर आवक होने के साथ ही खरीददार व्यापारियों की संख्या बढ़ जाएगी । प्याज बाहर की मंडियों में डिमांड कम होने की वजह से भाव में दो दिन में गिरावट आई है। दिल्ली मंडी में भी भाव 45 से 55 रुपए प्रति किलो रहे जबकि अलवर मंडी में 35 से 45 रुपए प्रति किलो रहे। वर्तमान में प्याज मंडी में 40 दुकान कार्यरत हैं।जिन पर किसान अपनी प्याज लाकर बेचता है।किरवारी गांव निवासी सुभान खान ने बताया कि रविवार को प्याज लेकर आया था।जब 56 रुपए प्रति किलो बिकी, मंगलवार को प्याज लेकर आया तो 45 रुपए प्रति किलो बिकी। जिससे किसान वर्ग चिंतित हैं। इधर दो दिन में प्याज के भाव में गिरावट होने से आमजन ने राहत महसूस किया है। उपभोक्ता महेंद्र कुमार, राजेंद्र सेठी बलबीर आदि ने भी बताया कि प्याज के भाव में गिरावट आने से आमजन को राहत मिलेगी।