राजनीतिक पार्टियों का क्षेत्र में फिलहाल चुनाव प्रचार धीमा, टिकट मिलते ही देव दर्शन की राह पर प्रत्याशी
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन भी क्षेत्र में दोनों राजनीतिक पार्टियों का क्षेत्र में कोई खास चुनाव प्रचार फ़िलहाल देखने को नही मिला। जहाजपुर कोटड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा व कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस व भाजपा मे सीधी टक्कर होगी। टिकट मिलते ही विधायक गोपीचंद मीणा देव दर्शन के लिए गए थे अब पुर्व मंत्री धीरज गुर्जर भी टिकट मिलने के साथ ही देव दर्शन राह पर निकले हैं।
वैसे विधानसभा क्षेत्र का यह चुनाव रोचक होने वाला है। कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी धीरज गुर्जर के नाम की घोषणा पांचवी लिस्ट में की है जबकि भाजपा ने अपने प्रत्याशी गोपीचंद मीणा की घोषणा दुसरी लिस्ट में ही कर दी थी। विधायक गोपीचंद मीणा द्वारा क्षेत्र में कार्यालय उद्घाटन के साथ साथ चुनाव प्रचार का भी आगाज़ कर चुके है। विधानसभा क्षेत्र की तकरीबन दस पंचायतों जाकर आमजन के सामने पक्ष रखा है। 2018 के चुनावों में नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत राजनीति परवान पर थी उस समय जो रौनक या जिज्ञासा, ललक आमजन में देखने को मिली थी फ़िलहाल देखने को नही मिल रही है। शायद दोनों पार्टियों के नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही राजनीति परवान चढ़ेगी।