विशाल काफिले के साथ समाजसेवी केसी मीणा ने टूडीयाना, बेरखेड़ा, मालीवास ,सहित दर्जनों गांव में डोर टू डोर किया जनसम्पर्क भाजपा के पक्ष में मांगे वोट
महुवा (दौसा/अवधेश अवस्थी) आवासन मंडल के पूर्व अभियंता व भाजपा नेता समाजसेवी केसी मीणा ने गुरुवार को को विशाल काफिले व अपने हजारों समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के टूडीयाना, बेरखेड़ा, मालीवास, सहित दर्जनों गांव में घर-घर संपर्क कर देश हित में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की
मीडिया प्रभारी कालूराम ने बताया कि समाजसेवी के सी मीणा ने गुरुवार को सैकड़ों गाड़ियो के काफिले और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ महुआ विधानसभा क्षेत्र के मालीबास(बेरखेड़ा) पद दंगल मैं दंगल सहित भंडारा -टुडियाना, गगवाना, बालाहेड़ी, बेरखेड़ा, झोपड़ी, नांदना शहित दर्जनों गांवों में ग्रामीण मतदाताओं सहित व्यापारियों और आमजन से डोर टू डोर जनसंपर्क कर महुआ विधानसभा क्षेत्र के विकास व भ्रष्टाचार से मुक्त करने के साथ देश हित में भाजपा को अपना कीमती मत और समर्थन देने की अपील की।
भाजपा नेता केसी मीणा ने क्षेत्र के लोगों से विकास,कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ वोट करने की अपील के साथ ही कहा कि जिस तरह से महुवा विधानसभा क्षेत्र के शहर गांवों ढाणियों में भाजपा के पक्ष में अपार जनसमर्थन मिल रहा है उससे देखकर लगता है इस बार महुवा विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है महवा की जनता के द्वारा किए गए अभूतपूर्व स्वागत सम्मान का जीवनपर्यंत ऋणी रहूंगा , यदि मुझे भाजपा पार्टी और जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला तो हर विप्पत्ति के समय मैं आपके साथ 24 घंटे खड़ा रहूंगा और हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा ,
उन्होंने कहा कि मेरे लिए राजनीति महत्वकांक्षा नहीं है बल्कि जनता जनार्दन की सेवा करना ही मेरा मिशन है, लोगों की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी, साथ ही महुवा विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए लगातार प्रयास करूंगा,हमारे प्यारे बच्चे बच्चियों को अच्छी शिक्षा मिले रोजगार के नये आयाम मिले इसके लिए मैं हमेशा प्रयास करने के साथ आपके साथ खड़ा हूं,मेरा प्रयास रहेगा कि सड़क, पानी, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में महवा राजस्थान में अग्रणी बने। इस मौके पर मालीबास (बेरखेड़ा) पद दंगल व विशाल भंडारा - पांच पंचायतों का -टुडियाना, गगवाना, बालाहेड़ी, बेरखेड़ा, झोपड़ी, नांदना सहित अन्य गांव के सरपंच जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य सहित पच पटेल नागरिक हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे