वित्तीय साक्षरता केंद्र द्वारा दी जा रही ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों से संबंधित जानकारियां
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमेलश जैन) वित्त-बाजारों की बढ़ती हुई समस्याओं तथा बाजारों और आम लोगों के बीच सूचनाओं की विषमताओं के कारण आम लोगों के लिए अच्छी तरह समझ-बूझकर विकल्प का चयन करना लगातार मुश्किल होते जाने की वजह से हाल के वर्षों में वित्तीय साक्षरता केंद्रो को बहुत महत्व दिया गया है। इन केंद्रों से बैंकों की वित्तीय मामले में समस्त जानकारियां हासिल हो रही है। जिससे लघु कृषक वर्ग बहुत लाभान्वित हो रहा है। वित्तीय साक्षरता केंद्र के माध्यम से एक विशेष 30 अक्टूबर से अभियान 5 नवंबर तक चलाया जा रहा है। वित्तीय साक्षरता केंद्र की प्रिया चौधरी ने बताया कि वित्तीय साक्षरता को वित्तीय समावेशन तथा अंतत: वित्तीय स्थायित्व को बढ़ावा देने के लिए इन केंद्रों से देहात क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है । देहात क्षेत्र में वित्तीय साक्षरता की आवश्यकता बहुत अधिक है क्योंकि यहां सामान्य साक्षरता का स्तर निम्न है। और जनसंख्या का एक बड़ा भाग आज भी औपचारिक वित्तीय ढांचे से बाहर है। वित्तीय समावेशन के संदर्भ में वित्तीय लाभ से वंचित समूहों तक पहुंचने में यह एक महत्वपूर्ण कड़ी निभा रहे है । वित्तीय साक्षरता उन्हें, समय रहते जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति करने तथा अप्रत्याशित स्थितियों का सामना बिना अनावश्यक ऋण लिए करने में, मदद करती है। एवं बैंकों से संबंधित सभी जानकारियां केंद्र के द्वारा दी जाती है।