मुंडावर विधानसभा क्षेत्र से आज बीजेपी प्रत्याशी मंजीत चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव ने किया नामांकन
अब तक आम आदमी पार्टी,बीजेपी,कांग्रेस के हो चुके नामांकन, बीएसपी प्रत्याशी शनिवार को करेंगे नामांकन
मुंडावर (देवराज मीणा ) मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का नॉमिनेशन जमा करने का दौर जारी हैं ।चुनाव आयोग से 6 नवम्बर नॉमिनेशन भरने की अंतिम तिथि तय की गई है।आज शुक्रवार को मुंडावर रिटर्निंग अधिकारी प्रियंका बडगुर्जर के समक्ष भाजपा प्रत्याशी मंजीत चौधरी व कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया। मुंडावर एसडीएम प्रियंका बडगुर्जर ने बताया कि अब तक मुंडावर से आम आदमी पार्टी अनिता चौधरी,बीजेपी के मंजीत चौधरी,कांग्रेस के ललित यादव का नामांकन किया है।बीएसपी प्रत्याशी पृथ्वीराज यादव कल 4 नवंबर को नामांकन करेंगे।
हालांकि निर्वाचन विभाग की ओर से तमाम व्यवस्थाओं एवं कानून की कड़ी अनुपालना के लिए काफी संख्यां में पुलिस बल तैनात किया हुआ लेकिन आचार संहिता का कार्यकर्ताओं के द्वारा उल्लंघन किया।बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा एसडीएम ऑफिस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीजेपी का फटा गले में डाले रखे ।लेकिन प्रशासन के किसी भी अधिकारी के द्वारा मिडिया के हस्तक्षेप के बाद कार्यकर्ताओं के गले से बीजेपी के फटे उतरवाए गए। प्रशासन के द्वारा नामांकन की प्रक्रिया के दौरान मीडिया कर्मियों को एंट्री नहीं दी गई ।मीडिया कर्मी भी आम जनता की तरह गेट के बाहर खड़े रहे। भाजपा प्रत्याशी मनजीत चौधरी के नामांकन प्रक्रिया के दौरान कस्बे के मार्ग पर जाम लग गया। वही कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के द्वारा कोई यात्रा भीड़ के साथ नहीं लेकर आए केवल लोगों के साथ नामांकन प्रक्रिया कराई गई।