विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त: जगह-जगह नाकाबंदी, हर गाड़ी की हो रही चेकिंग
वहीं संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर दी गई है।
तखतगढ (बरकत खा) तखतगढ़ जालौर चौराहे हाईवे 325 जिले में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जहां पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं, वहीं संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर दी गई है। लोगों का भी फर्ज बनता है कि वह शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करवाने के लिए पुलिस को अपना सहयोग दें।
इनका कहना है कि एसपी गगदीप सिंगला के निर्देश पर जिले के हर थाना क्षेत्र में चैक पोस्ट दिया है । थानाधिकारी कैलाश दान बारहठ तखतगढ़ ने कहा कि 25 नवम्बर को होने जा रहे मतदान को देखते हुए शहर के विभिन्न थानों में एंट्री प्वाइंट पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की जा रही है, इस दौरान लोग अपने वाहनों के दस्तावेज पूरे रखें, इसके इलावा जांच के दौरान आपत्तिजनक सम्मान मिलता है तो वाहन चालक पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में लोगों का भी सहयोग होना अनिवार्य है, ताकि हम मिलजुल कर शांति पूर्वक मतदान करवा सकें ।
केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ पुलिस कर्मी भी तैनात - जालौर चौराहे तखतगढ़ सुमेरपुर विधानसभा 121 , SST, 02/02 प्रभारी मजिस्ट्रेट छगनलाल माटी विडियो ग्राफर अशोक कुमार रागी पुलिस जाब्तो मु. आ गिरधारी सिंह 689 कानि. मांगीलाल व होमगार्ड पुखराज 636 जितेन्द्र सिंह 616 मौजूद रहे