केदारनाथ पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी , लोगो ने मोदी मोदी के लगाए नारे, बीजेपी ने वीडियो किया जारी
देहरादून (उत्तराखंड) देश के पांच राज्यों में 7 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक कुल चार चरणों में मतदान होंगे इस दौरान विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान की व्यस्तता के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत केदारनाथ पहुंच गए है वे जैसे ही केदरानाथ पहुँचे तो लोगो ने मोदी- मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया.
केदारनाथ में राहुल गांधी के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे… pic.twitter.com/hNw2Lc5ShY — Amit Malviya (@amitmalviya) November 5, 2023
मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम में राहुल गांधी रुद्राभिषेक करने के साथ-साथ पूजा-अर्चना करेंगे और फिर श्रद्धालुओं और पंडा-पुरोहितों से भी मुलाकात करेंगे. केदारनाथ में दो दिन प्रवास करने के बाद वह मंगलवार दोपहर को दिल्ली लौटेंगे. कांग्रेस नेता ने कांग्रेस समर्थकों से अपील की है कि यह दौरा उनका निजी दौरा है और कोई भी उनसे मिलने ना आए.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi reached Kedarnath Dham in Uttarakhand.
(Source: AICC) pic.twitter.com/sE6G9xVPSq — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 5, 2023
उत्तराखंड कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखण्ड आ रहे हैं. ये उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा है, सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि इस निजी यात्रा का सम्मान करते हुए इस यात्रा को एकांत में पूर्ण करने दें. आप सभी अपना उत्साहपूर्वक समर्थन मन से कर सकते हैं और अगली बार अपने प्रिय नेता से मिल सकते हैं. जय श्री केदार!’ आपको बता दें कि राहुल गांधी पहले भी केदारनाथ का दौरा कर चुके हैं. 2013 की आपदा के बाद वह केदारनाथ आए थे और उन्होंने पैदल ही यह यात्रा पूरी की थी.