आपका वोट आपकी ताकत, निर्भिक होकर करें मतदान: मातृशक्ति
सुरक्षा सखी टीम ने माता-बहनों मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निष्पक्ष, निडर, भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित किया।
नीमकाथाना (रितिक शर्मा) सुरक्षा सखी टीम ने माता-बहनों मतदाताओं से रुबरु होकर मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा की 25 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। सभी मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निष्पक्ष, निडर, भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आपकी वोट आपकी ताकत है। अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर पांच वर्ष में एक बार मिलता है। इसके द्वारा हम अपने लिए सरकार चुनते हैं। हमारा एक वोट लोकतंत्र को ताकत देता है। अपने मताधिकार का प्रयोग अपने मतदान केंद्र पर मतदान करें। प्रत्येक मतदाता को निर्भीक होकर मतदान अवश्य करें।
मतदाता को मतदान के समय निर्भीक होकर धर्म, जाति, भाषा एवं अन्य किसी प्रलोभन में नहीं आना चाहिए। इसी की साथ शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान की अपील करते हुए कहा कि वे निडर होकर स्वतंत्र रूप से अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक मत का महत्व है इसे समझते हुए सभी मतदाता स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने मतदाताओं को चुनाव आयोग के विभिन्न एप के बारे में जानकारी देते हुए सी-विजिल एप को मोबाइल में रखने तथा चुनाव सम्बन्धी किसी प्रकार की समस्या या आचार संहिता उल्लंघन की सूचना सी विजिल एप के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुंचाने को कहा साथ ही किसी प्रकार की अपराधिक समस्या पर 112 डायल करे, इस अवसर पर सुरक्षा सखी टीम से कृपा मीणा, सुशीला शर्मा, सुनीता शर्मा, रवि कुमार सामाजिक कार्यकर्ता तथा महिला पुरुष मौजूद रहे।