सभी लोग मतदान कर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में दें अपना योगदान - नरसी मीणा
डीग (नीरज जैन) स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को गोपाल सागर पर दीपदान महोत्सव का आयोजन कर स्वीप कार्यक्रम प्रभारी विकास अधिकारी आरती गुप्ता ने लोगों को विधानसभा चुनाव में मतदान अवश्य करने का संदेश दिया ।
उन्होंने गोपाल सागर पर दीप प्रज्ज्वलित कर लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं की भागेदारी जरुरी है उन्होंने लोगो से विधानसभा चुनाव में अपनी मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की। नगर परिषद के आयुक्त नरसी मीणा ने दी प्रज्वलित करते हुए मतदान को लोकतंत्र का आधार बताते हुए सभी कर्मचारियों से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का आव्हान किया उन्होंने कहा कि मतदान हर व्यक्ति का मूल अधिकार है जिसके द्धारा वह देश के सुदृढ़ भविष्य का निर्माण करने में अपना योगदान दे सकता है। सहायक विकास अधिकारी विजय जैन ने भी दीप जलाकर मतदान के महत्व प्रकाश डाला और लोगों से विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की तथा अन्य कार्मिकों को लोगो को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर नगर परिषद, जिला परिषद , महिला और बाल विकास विभाग और अन्य विभाग के कार्मिकों ने दीप दान कर शत प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लिया।