नगर पालिका में सम्मिलित होना हुआ दुविधापूर्ण: ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन) कस्बे की नगर पालिका की सीमा का विस्तार होने पर ग्राम लिली को सम्मिलित किए जाने के बाद ही वा : नंबर 31' 32' 33 'निवासीआम बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे है। निवासियों ने सोचा कि गांव नगर पालिका मे आने पर मोहल्ले में विकास कार्य होने शुरू हो जाएंगे। गांव में आवश्यक बिजली पानी सफाई की सुविधा बढ़ जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं नगर पालिका अंतर्गत ग्राम को मिल जाने पर असुविधा महसूस कर रहे है। गांव क्षेत्र में रहने वाले लोगों में हमेशा दुविधा की स्थिति बनी रहती है। सीमा विस्तार होने एवं नगर पालिका के नियम कायदे शुरू हो जाने के बाद भी बिजली की दुविधा समाप्त नहीं हो पाई है।
बिजली की समस्या से नाराज होकर आज ग्राम लिली के लोगों ने उपखंड अधिकारी सुभाष यादव को ज्ञापन सौंप कर बताया कि लिली ग्राम को नगर पालिका में जोड़ रखा है किंतु नगर पालिका की लाइट से हमको वंचित कर रखा है। हमारी लाइट के कोई निश्चित फीडर नहीं बना रखा है। जिस से सारी रात खेतो में रहना पड़ रहा है। क्षेत्र में बाकी सब को दिन में लाइट दी जा रही है। नगर पालिका की लाइट से ही जोड़े जाने की मांग करते हुए उन्होंने बताया कि किसानो की फसल खराब हो रही है। किसान रात भर जाग कर खेतों में लाइट का इंतजार करता रहता है। ऐसे में अंधेरी रात में जंगली जानवरों का भय बना हुआ रहता है। ज्ञापन के दौरान साहिल शर्मा छात्रसंघ महासाचिव रामलाल मीणा पूर्व सरपंच, पूरण मल शर्मा , जसवंत नरूका, बाबू सिंह नरूका, चंद्रभान शर्मा, बिजेंद्र चौधरी, सुमन तिवारी, मनोज , अशोक, दिलीप, सुरेश, मोहित नरूका आदि मौजूद रहे।