रामलीला मेला देखने को उमढ़ रही है दर्शकों की भारी भीड़
बदायूं (उत्तरप्रदेश /अभिषेक वर्मा) नगर दातागंज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष आर्य रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चलने वाला ऐतिहासिक रामलीला मेला चल रहा है नगर के ऐतिहासिक रामलीला मेला आर्य रामलीला कमेटी की जरूरी तैयारी के साथ भव्य रूप से चल रहा है ऐतिहासिक रामलीला मेला में नगर व दूरदराज के लोग हर वर्ष की भांति आकर रामलीला मेले की रौनक बढ़ाकार आनंद उठा रहे हैं । मनोरंजन के लिए लगने वाले मेले में कई प्रकार के झूले,खेल-तमाशा, कई प्रकार के गेम्स के साथ-साथ अलग-अलग तरह की सामानों की दुकानों से लोग खरीदारी करते नजर आ रहे हैं मेला में रामलीला मंचन को देखने के लिए अपार भीड़ जुट रही है रामलीला मेला की व्यवस्था संभाल रहे आदर्श नगर पालिका परिषद दातागंज चेयरमैन के पिता मेला व्यवस्थापक क्षेत्र के नामी -गिरामी सर्राफ, शस्त्र विक्रेता प्रेमपाल गुप्ता ने बताया कि दातागंज का मेला रामलीला वर्षों पुरानी परंपरा है दातागंज की महान सांस्कृतिक विरासत है इस रामलीला से लोगों का जुड़ाव वर्षों पहले हुआ था जो आज भी कायम है मनोरंजन के आधुनिक साधनों के विकास और रोजी-रोटी की जद्दोजहद में भागदौड़ के बीच लोगों में रामलीला का क्रेज भले कम हुआ हो लेकिन जुड़ाव कम नहीं हुआ है लोगों को वर्ष भर रामलीला का इंतजार रहता है नगर दातागंज का भव्य मेला रामलीला सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान भी है । भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष ,मेला चेयरमैन मोंटी गुप्ता ने डिप्टी एस पी कर्मवीर सिंह,प्रभारी निरीक्षक अरिहन्त कुमार सिद्धार्थ को पटुका पहनाकर सम्मानित किया। मेला में पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज कर्मवीर सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दातागंज अरिहन्त कुमार सिद्धार्थ पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए है।