पुष्पों से रंगोली सजाकर व स्टीकर लगाते हुए मतदान करने की अपील
बांदीकुई (दौसा/ सुमित कुमार बैरवा) बांदीकुई में आज दिनांक 10.11.23 विधानसभा चुनाव 2023 से सम्बंधित स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बांदीकुई नीरज कुमार मीना एवं सहायक निर्वाचक अधिकारी नवनीत कुमार के निर्देशन में नायब तहसीलदार प्रकाश चन्द्र मीना व सीबीईओ बांदीकुई सम्पत राम मीना के सानिध्य में तथा स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता व स्वीप समन्वयक रामकेश मीणा के मार्गदर्शन में स्वीप प्रखर कन्हैयालाल रलावता ने आज टीका वाली ढाणी में घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक कर पच्चीस तारीख को सारे काम छोड़ कर मतदान करने का संकल्प दिलाया। इसी प्रकार राजकीय महिला महाविद्यालय में बालिकाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पुष्पों से रंगोली बनाकर मतदान करने के लिए परिवार के सदस्यों को जागरूक करने का आह्वान किया। स्वीप टीम सदस्यों ने वाहनों एवं मिठाइयों की दुकानों पर स्टीकर लगाते हुए मतदान करने की अपील की। इस दौरान ललित शर्मा, प्रीतम सिंह, संतराम यादव, राधामोहन शर्मा, विजय शंकर शर्मा ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की।