आतिशबाजी जन-जागरूकता कार्यक्रम: अबकी दीवाली दीए वाली दीवाली, पटाखे और प्रदूषण मुक्त दीवाली
प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने व करूणा का दीप प्रज्ज्वलित करने का किया आह्वान।
गोलाकाबास (अलवर/ रितीक शर्मा) सत्यार्थी मूवमेंट फोर ग्लोबल कम्पैशन (बाल आश्रम) के सहयोग से संचालित बाल मित्र ग्राम निटाटा, डूमोली, चांदपुरा, बास गोरधन ,गुजरों का गुवाड़ा व मालूताना, गढ़ी, चांदपुरी,लादूवास में गुरुवार को बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन में आतिशबाजी जन-जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सत्यार्थी मूवमेंट फोर ग्लोबल कम्पैशन बाल आश्रम के कार्यकर्ताओं ने बताया कि दीपावली पर्व पर आतिशबाजी का बहिष्कार कर हमें पर्यावरण प्रदूषण मुक्त दीपावली मनायें। क्योंकि आतिशबाजी से पर्यावरण प्रदूषण कि समस्या का हमें सामना करना पड़ रहा है जिसके फलस्वरूप आज बहुत सी पर्यावरण प्रदूषण जनित बीमारियों का हमें सामना करना पड़ रहा है। तथा साथ ही आतिशबाजी से आगजनी व धन का अपव्यय किया जाता है। तथा साथ ही पटाखा फैक्ट्री में सस्ते मजदूर के रूप में बच्चों को बाल मजदूरी पर लगाया जाता है। जिससे कई बार आगजनी से बारूद फटने से बच्चों के अंग भंग व मासूम बचपन तबाह हो जाता है। हम सब मिलकर प्रदूषण मुक्त दीपावली मनायें व करूणा का दीप प्रज्ज्वलित कर जरूरत मंद लोगों कि सहायता करें तथा एक दीपक जरूरतमंद के लिए अवश्य जलाएं और उसके जीवन में करूणा कि रोशनी फैलाएं।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने आतिशबाजी का बहिष्कार कर लोगों ने पर्यावरण संरक्षण व करूणामय पर्यावरण बनाने का आह्वान किया गया। अबकी बार दीवाली दीये वाली दीवाली, पटाखे और प्रदूषण मुक्त दीवाली चलो एक दीया जलाएं,अंधेरी बस्ती को करुणामय बनाए। इस पर बाल पंचायत के सदस्यों, बाल मित्र ग्राम कमेटी के सदस्यों सहित ग्रामीणों व सत्यार्थी मूवमेंट फोर ग्लोबल कम्पैशन बाल आश्रम के कार्यकर्ताओं ने भाग।