कोटपुतली: दो निर्दलिय प्रत्याशियों ने लिये नामांकन वापिस
कोटपुतली ( ईशाक खान) विधानसभा चुनाव को लेकर नाम वापसी के अन्तिम दिन गुरूवार को दो निर्दलिय प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिये। जिसके बाद अब कुल 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। शेष रहे निर्दलिय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिये गये है। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम मुकुट सिंह ने बताया कि निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाली कस्बा निवासी राधा देवी पटेल व ग्राम चुरी निवासी हेमराज यादव ने अपना नामांकन वापस ले लिया। उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल की पत्नी श्रीमती राधा देवी पटेल ने भी डमी कन्डीडेट के रूप में निर्दलिय नामांकन किया था। नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में भाजपा के हंसराज पटेल, कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह यादव, बसपा के प्रकाश चंद सैनी, आरएलपी के सतीश कुमार मांडैया, जजपा के रामनिवास यादव समेत चार निर्दलिय प्रत्याशी भी शेष बचे है। जिनमें क्रमश: एड. अशोक कुमार सैनी को अलमारी, मुकेश गोयल को बल्ला, रामसिंह कसाना को सिलाई मशीन व लक्ष्मी देवी को गैस सिलेन्डर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।