सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र एवं ग्राम रक्षकों की संयुक्त बैठक थाना परिसर में आयोजित
शांति पूर्वक त्यौहार मनाए जाने के अलावा मतदान केंद्रों पर लोक पर्व के अवसर पर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील
वैर ... थाना परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्य,पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक व सुरक्षा सखियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह मीणा ने 25 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनावो में मतदान केंद्रों पर शांति पूर्वक अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर सदस्यों को प्रेरित करते हुए मतदान अधिक से अधिक करवाने की अपील की। सदस्यों ने भी शत प्रतिशत मतदान करवाने का आश्वासन दिया।
सीएलजी सदस्यो ने पुलिस के अधिकारियों से दीपावली त्यौहार के समय पुलिस की नियमित गश्त और विधान सभा चुनावो में समाज कंटको को पाबंद करने की मांग की गई। बाजार में मोटर साईकिलों से लगने वाले जाम से अवगत कराया एवं महिलाओं की सुरक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा हुई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह मीणा ने हर संभव समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में तहसीलदार सुरेन्द्र आर्य, वृताधिकारी सीताराम बैरवा,वैर थानाधिकारी विनोद कुमार ने सीएलजी के सदस्यों से वैर कस्वा और ग्रामीण अंचल में शांति पूर्वक मतदान करने एवं शांति पूर्वक दीपावली का त्यौहार मनाए जाने की अपील की। बैठक में पुलिस स्टाफ और कस्वा के समाजिक कार्यकर्ता और सीएलजी के सदस्य मौजूद रहे।