'गहलोत चालीसा' मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को किया भेंट
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उदयपुरवाटी की चुनावी यात्रा के दौरान हेलीपैड पर पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी सुभाष आढ़तिया ,रविंद्र भडाना, मानसिंह गुर्जर छावसरी ,कांग्रेस प्रत्याशी भगवाना राम सैनी सैनी समाज पूर्व जिलाध्यक्ष जे पी सैनी सहित अनेक लोगों ने स्वागत किया. स्वागत के दौरान पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी ने स्वरचित कविता 'गहलोत चालीसा' भेंट किया. सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर उनके तीसरे कार्यकाल में आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए उठाए गए कदमों यथा-किसानों को ट्यूबवेल बिजली बिल माफी पशु दुर्घटना बीमा योजना 25 लाख तक चिकित्सा बीमा 10 लाख तक दुर्घटना बीमा महिलाओं के रोडवेज किराए में 50% की छूट बालिकाओं को फ्री स्कूटी छात्रों को रोडवेज में फ्री किराया सौ यूनिट तक बिजली बिल माफ जैसी योजनाओं के साथ ही प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज अनेक विश्वविद्यालय अस्पताल स्कूल नए जिले नए संभाग नए थाने नए उपखंड नई तहसीलें उप तहसील खोलकर पूरे देश में मिसाल कायम की है. इन सभी योजनाओं को 40 लाइनों के अंदर संजोकर गहलोत चालीसा तैयार कर फोटो फ्रेम बनवा कर आभार स्वरूप गहलोत साहब को भेंट की गई।
हेलीपैड पर सैकड़ो लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।