महुवा में लोकगीत व लोक नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
महुवा (दौसा/अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है ईआरओ (एसडीएम) महुवा लाखन सिंह गुर्जर के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में गुरुवार को सतरंगी सप्ताह के प्रथम दिन लोक नृत्य व लोक गीतो के माध्यम केंद्रीय बस स्टैंड महुवा पर लोकगीत व लोक नृत्य का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान के लिए प्रेरित करने का आवाहन किया गया।
स्वीप प्रभारी रोहिताश शर्मा ने बताया कि इस दौरान उपस्थित मतदाताओं को मतदान शपथ दिलाकर 25 नवंबर 2023 को मतदान करने का आवाहन करते हुए महुवा विधानसभा क्षेत्र में मतदान का 100% मतदान के सपने को साकार करने के लिए अपनी भूमिका निभायें यह जिम्मेदारी सोप कर सबको लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनायें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्रीराम मीणा , एसीबीईओ रामगोपाल मीणा, डॉक्टर महेश मीणा, योगेंद्र, रमेश मीणा शंभूदयाल , राम सिंह,मुकेश गुर्जर ,राजेश शर्मा, अनुराग शर्मा, अनीता अवस्थी सहित आम मतदाता उपस्थित रहे।