पुर प्रीमियर लीग 4 का हुआ सफल आयोजन: बालाजी टाइटन रही विजेता,खजुरिया श्याम रही उपविजेता
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल ) भीलवाड़ा उपनगर पुर के जगदीश चंद्र दरक स्टेडियम में बुधवार दूधिया रोशनी में पुर प्रीमियर लीग - 4 का फाइनल मुकाबला बालाजी टाइटन्स व खजुरिया श्याम लाईन के बीच खेला गया जिसमें बालाजी टाइटन्स विजय रही ।आयोजक सचिव रफीक पठान ने बताया कि पुर प्रीमियर लीग में 12 टीमें ने भाग लिया। जिसमें बालाजी टाईटन्स, आरके ट्रावेल्स, दास्ताने भीलवाड़ा, मयूर सुपर, मामर्थ राइडर्स, खजूरिया श्याम लॉयन, राघव इडिंयन्स क्लब, मॉर्निग स्ट्रीस, स्मार्ट चैलेंजर्स, महादेव रॉयल्स, एवन स्टार इलेवन व पॉपुलर किंग इलेवन शामिल हैँ। पुर प्रीमियर लीग में विजेता टीम को विजेता ट्रोफी व 51 हजार व उपविजेता टीम को ट्रोफी व 25 हजार रूपये पुरूस्कार के तौर पर दिए ।
टूर्नामेंट में सुख सेवा संस्थान से गफ्फार पठान व श्री राम बैट्री से प्रहलाद आचार्य का विषेश सहयोग रहा । अर्जुन त्रिवेदी को मैन ऑफ़ दे सीरीज व सूरज छिपा बेस्ट बॉलर,सुनील माली बेस्ट बेस्टमैन व हीरा लाल जाट बेस्ट फिल्डर रहे साथ ही आयोजन कमेटी में रघुनंदन विश्नोई,हेमंत कुमार व्यास,अर्जुन त्रिवेदी,विकाश जड़ोलिया,हीरा लाल जाट, शतीस विश्नोई ,कुलदीप पारीक,गोपाल माली,ओम माली,अरुण नायर,सूरज छिपा,शिव राज,विनोद खाब्या,राजू बैरवा,मुकेश पार्षद,राजेश सायला,पंकज सायला,रतन सायला,विनोद त्रिवेदी,अमित व्यास,पंकज चतुर्वेदी , अभिसेख चतुर्वेदी, शान अली,रमजान पठान,राजू आचार्य,अतुलित व्यास,महेश सोनी,सोनू महात्मा ,चांद मल माली,प्रीतम विश्नोई,सभी ने पिछले एक महीने से महनत करके आयोजन को सफल बनाया