पीएम मोदी के आर्शीवाद से कोटपूतली का अभूतपूर्व विकास होगा :- पटेल
भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल का जन आर्शीवाद कार्यक्रम निरन्तर जारी
गांवों व ढ़ाणियों में हो रहा जोरदार स्वागत
कोटपूतली (ईशाक खान) विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल का जन आर्शीवाद कार्यक्रम निरन्तर जारी है। उल्लेखनीय है कि पटेल विभिन्न गांवों व ढ़ाणियों में जनसम्पर्क कर भाजपा को भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे है। पटेल का विभिन्न गांवों व ढ़ाणियों में जोरदार स्वागत हो रहा है। बुधवार शाम को जहाँ पटेल ने ग्राम कांसली, फतेहपुरा, कीरतपुरा, जगदीशपुरा, भोजावास, खेड़ा, डूँगा की ढ़ाणी, निहालपुरा, पुरणनगर, चिमनपुरा समेत एक दर्जन से अधिक गांवों व ढ़ाणियों में जनसम्पर्क कर भाजपा को जिताने की अपील की। वहीं गुरुवार को पदमा की ढ़ाणी, कुहाड़ा, कल्याणपुरा कलां, रघुजी की ढ़ाणी, नवल कुशालपुरा, नारहेड़ा, खड़ब, पिचाणी, सरुण्ड में जन सम्पर्क करते हुए ऐतिहासिक जीत का आगाज किया। इस दौरान उनका जगह- जगह ग्रामीणों द्वारा अपार जोश व उत्साह के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया। पटेल ने कहा कि कोटपूतली में भाजपा शासन आने पर पीएम मोदी के विजन अनुरूप कोटपूतली का अभूतपूर्व विकास होगा। कोटपूतली प्रदेश भर में भाईचारे व सौहार्द की मिशाल बनकर उभरेगा। भाजपा सभी जाति व वर्गो को साथ लेकर चलेगी। राजस्थान में सुशासन व भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के लिए भाजपा को वोट दें। इस दौरान पूर्व प्रधान विक्रम सिंह तंवर व बनवारी लाल यादव, कार्यालय प्रभारी जयराम सिंह गुर्जर, संजय सिंह नारेहड़ा, भाजपा नेता दिनेश मित्तल, जे.पी. कोटिया, पूर्व आरपीएस दीनाराम खटाना, कमल खटाना, बुधराम सरपंच, विक्रम सरपंच, जयराम जैलदार, रामकुमार सरपंच, पूर्व पंसस झाबरमल गुर्जर, छाजूराम गुर्जर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।