छात्र-छात्राओं को FIR लिखने व घटना स्थल निरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी देते दिखे वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह
बदायूँ (अभिषेक वर्मा) एसपीईएल प्रोग्राम के तहत स्नातक के छात्र/छात्राओं को एफआईआर लिखने व घटना स्थल निरीक्षण के सम्बन्ध में बदायूँ जिले की कोतवाली उझानी के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह अपनी कोतवाली क्षेत्र के गोविन्द बल्लभ पन्त महाविद्यालय कछला बदायूँ के छात्र/छात्राओं को कोतवाली परिसर में जानकारी देते दिखे, 30 दिवसीय स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरिशियल लर्निंग (SPEL) प्रोग्राम के तहत छात्र/छात्राओं को अपराध घटित होने के पश्चात एफआईआर लिखने व घटना स्थल का निरीक्षण करने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।उपरोक्त कार्यक्रम में घटना घटित होने के उपरान्त आवेदक/वादी/वादिनी से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर भली-भांति अवलोकन कर अपराध गम्भीर प्रवृत्ति का पाये जाने उच्चाधिकारियों को संज्ञानित करते हुए एफआईआर पंजीकृत किये जाने के सम्बन्ध सीसीटीएनएस पोर्टल पर विस्तार से जानकारी दी गयी, एफआईआर पंजीकृत हो जाने के उपरान्त एफआईआर की एक प्रति सम्बन्धित उ.नि./विवेचक को उपलब्ध कराते हुए जांच किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा यह भी जानकारी दी गयी कि सम्बन्धित उ.नि./विवेचक मौके पर जाकर आस-आस के लोगों से जानकारी/पूछताछ करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे व नक्शा नजरी तैयार करेंगे ।इस कार्यक्रम की भारत सरकार के स्तर से समीक्षा की जा रही है। साथ ही साथ यह एक ऐसा शुभ अवसर है। जहां एक ओर पुलिस विभाग को युवा वर्ग द्वारा निकटता देखा व समझा जायेगा, वहीं छात्रों को एक्सपीरिशियल लर्निंग का उत्तम अवसर मिलेगा। यह छात्र और छात्राएं भविष्य के लिये पुलिस ब्राण्ड एम्बेसडर भी बनेगे। इस कार्यक्रम के दौरान गोविन्द बल्लभ पन्त महाविद्यालय कछला बदायूँ के वंशी दास गुप्ता, लोकेश, मुनीश कुमार, साक्षी शर्मा, शीतल तोमर ,रश्मि यादव आदि मौजूद दिखे।