युवा मंडल ने कांग्रेस प्रत्याशी को दिया गांव की प्रमुख समस्याओं का दिया पत्र: समाधान करने का किया वादा
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कंपेशन ( बाल आश्रम ) द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम चतरपुरा में आज कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री देवस्थान एव उद्योग विभाग राजस्थान सरकार को बास नरबद , बास गोवर्धन व चतरपुरा में बने बाल मित्र समूहों के द्वारा गांव की मुख्य समस्याओं का एक मांग पत्र सौंपा साथ ही बताया कि जो जातिगत से हट कर बच्चों की समस्याओं , महिलाओं की सुरक्षा व उनकी समस्याओं व गांव की समस्याओं के समाधान की बात करेगा हम उसके साथ है l गांव की प्रमुख समस्याओं में चतरपुरा से नारायणपुर तक सड़क निर्माण , बास नरबद स्कूल को क्रमोन्नत करना , बास नरबद में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलना , चतरपुरा खेल मैदान एवं चतरपुरा बस स्टैंड पर बस स्टैंड मय शौचालय निर्माण सहित अनेक समस्याओं के समाधान हेतु चार्ट पर समस्याएं लिखकर कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला रावत को दिया जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी ने समस्याओं का समाधान शीघ्र ही करने का आश्वासन दिया एव कुछ समस्याएं राज्य सरकार से स्वीकृत होना भी बताया जो जल्दी ही शुरू कर दी जाने के लिए कहा गया l इस अवसर पर इस अवसर पर बाल मित्र समूह के सदस्य युवा मंडल , महिला मंडल , संचालन सलाहकार समिति , बाल पंचायत के सदस्यों सहित सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कंपटीशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे l