केंद्रीय सुरक्षा बल का हुआ दीक्षांत परेड समारोह आयोजित
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन ) नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर अलवर के रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र पर 18 नवंबर शनिवार को 532 नवआरक्षियों के 7वें बी.आर.टी.सी. बैच का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार गुप्ता, महानिरीक्षक (प्रशासन) थे। नवआरक्षियों को कर्तव्य परायण, निष्ठा एवं पूर्ण समर्पण से राष्ट्र की सेवा करने की शपथ दिलाई गई । तत्पश्चात, इन नवआरक्षियों द्वारा शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया। 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद अपना पहला कदम राष्ट्र की सेवा में रखा तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर पूर्ण सैनिक के तौर पर तैयार हो चुके हैं। यह नवआरक्षी अपनी यूनिट में कुशल सैनिक के तौर पर देश को सेवा प्रदान करेंगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नवआरक्षियों को पुरस्कार दिया गया। साथ ही डॉग शो का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार गुप्ता, महानिरीक्षक एवं वंदन सक्सेना, उप महानिरीक्षक की गरिमामयी में उपस्थिति से इन नवआरक्षियों का जोश व उमंग चरम सीमा पर पहुंँचा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी नवआरक्षियों को बधाई दी तथा देश सेवा में सच्ची लगन व ईमानदारी से कर्तव्य निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। परेड की समाप्ति के उपरांत, इन नवआरक्षियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। तथा अंत में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।