अम्बेडकर विचार मंच समिति व मेघवाल विकास समिति के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित
कोटपुतली- बहरोड़ (ईशाक खान )विधानसभा चुनाव को लेकर एक ओर जहां विभिन्न प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोरों पर है। वहीं दुसरी ओर अलग-अलग जाति वर्ग व संगठनों के लोग भी अपने-अपने निर्णय ले रहे है। इसी क्रम में अम्बेडकर विचार मंच समिति व मेघवाल विकास समिति के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक कस्बे के गोपालपुरा रोड़ पर मंच के संरक्षक गोकुल चन्द आर्य व समिति अध्यक्ष छोटुराम सामरिया की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों ने भीम आर्मी चीफ व दलित नेता चन्द्रशेखर के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) से गठबंधन पर नाराजगी जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मंच के संरक्षक आर्य व समिति अध्यक्ष सामरिया ने प्रैस को बयान देते हुये कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह यादव को सर्वसम्मति से समर्थन दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वंचित, शोषित व दलित वर्ग यूपी से आने वाले नेता चन्द्रशेखर का सम्मान करता है। लेकिन उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति की पार्टी से गठबंधन किया है, जिसकी कर्म स्थली नागौर में दलित, वंचित व शोषित वर्ग के सामान्य व्यक्ति तो क्या बल्कि जनप्रतिनिधि से भी दुव्र्यवहार किया जाता है। साथ ही उनसे किसी भी प्रकार की बराबरी का व्यवहार नहीं किया जाता। यहां तक की बराबर में बैठाना तो दूर की बात, घर के बाहर चबुतरे पर भी बैठने नहीं दिया जाता। आर्य व सामरिया ने कहा कि ऐसा गठबंधन करने से पहले उन्हें राजस्थान के जातिय समीकरण के बारे में सोचना चाहिये था। उन्होंने कहा कि कोटपूतली में एससी, एसटी वर्ग के 45 हजार से अधिक मतदाता है। जिनमें से 80 प्रतिशत से अधिक कांग्रेस पार्टी के साथ है। यही नहीं दलितों की राजनीति करने वाली आसपा को यहां पर मूल समस्या की कोई जानकारी ही नहीं है एवं ना ही यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती की पार्टी बसपा के प्रत्याशी यहां 4 से अधिक 5 वां आदमी भी नहीं जोड़ पाये है। साथ ही बसपा व आरएलपी उम्मीदवारों का समाज के साथ अधिक जुड़ाव भी नहीं है। ऐसे में एससी, एसटी वर्ग के 80 प्रतिशत से अधिक मतदाता कांग्रेस पार्टी की विचारधारा व कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह यादव के साथ मजबुती से खड़े है। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं प्रत्याशी यादव के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर मेघवाल विकास समिति के उपाध्यक्ष बदलूराम आर्य, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, संरक्षक रामसिंह मैनेजर व श्रीराम बाबूजी, पूर्व अध्यक्ष बलवीर वर्मा, मातादीन बनेठी, सम्पत लाल, कन्हैया लाल खींची, सुरेश चंद खारिया, सतीश आर्य, बाबूलाल वर्मा, फूलचंद वर्मा, बंशीधर वर्मा, मनोहर लाल, जगदीश मेघवाल, रामसिंह आर्य, लीलाराम व सेवानिवृत आरटीएस मदन लाल वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।