महुवा में सतरंगी सप्ताह के तहत दिव्यांगजनों ने किया ट्राई साइकिल रैली का आयोजन
महुवा (दौसा/ अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा आम चुनाव 2023 मे मतदाताओं कि मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ अधिकाधिक सहभागिता बढाने के लिए सतरंगी सप्ताह के तहत रविवार को विशेष दिव्यांगजन ट्राईसाईकिल रैली मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों के तहत का निर्वाचन विभाग के आदेशानुसार निकाली गई
स्वीप कोर्डिनेटर रोहिताश कुमार शर्मा ने बताया कि महुआ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर स्वीप गतिविधियों को प्रभावी बनाने के लिए सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है रविवार को चतुर्थ दिवस पर विशेष योग्यजनो की ट्राईसाईकल रैली को ईआरओ (एसडीएम) महुआ लाखन सिंह गुर्जर नेमहुवा पंचायत समिति कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो मुख्य बाजार तहसील रोड से होते हुए केंद्रीय बस स्टेण्ड पहुंची जिसका स्लोगन "हम भी सक्षम, राष्ट्र भी सक्षम" था जो हरा कलर थीम पर आधारित थी जिसका उद्देश्य विशेष योग्यजन मतदाताओ को जागरूक करना है जिससे पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को 25 नवम्बर को मतदान के लिए प्रेरित करना जिससे आम मतदाता भी अधिकाधिक मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बना सके इस अवसर पर जगराम मीना, श्रीराम मीना, श्रीमती अनीता अवस्थी, नन्दलाल नापित, हरिराम योगी, भगवत मीना, मुकेश गुर्जर, अनुराग शर्मा, राजेश शर्मा, मनीष पारासर, लोकेश, सीता, हंसराम मीना, गौरव अग्रवाल, राजेश मीना सहित समाजकल्याण विभाग के कार्मिक व दिव्यांगजन मतदाता के साथ आम मतदाता उपस्थित रहे।