वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई जयंती के उपलक्ष्य में जीजीआईसी दातागंज में कार्यक्रम हुआ आयोजन

Nov 20, 2023 - 17:47
 0
वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई जयंती के उपलक्ष्य में जीजीआईसी दातागंज में कार्यक्रम हुआ आयोजन

बदायूँ  (अभिषेक वर्मा ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रान्त नगर इकाई दातागंज बदायूँ द्वारा वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई जयंती, स्त्री शक्ति दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी मातृ शक्ति राज शक्ति वाला नहीं तूफान है तू भारत की शान है कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बालिका कन्या इंटर कॉलेज दातागंज में हुआ, कार्यक्रम का उद्धघाटन भाजपा नेता दातागंज ब्लॉक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह उर्फ़ अंकित भैया ने नगर पालिका परिषद दातागंज चेयरपर्सन के पति बीजेपी नेता नितिन गुप्ता उर्फ़ अनूप भैया, इतिहास विषय की प्रोफेसर मुख्य वक्ता डॉ. रूचि द्विवेदी के द्वारा वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य वक्ता डॉ.रूचि द्विवेदी ने कहा कि आज की लड़कियों को रानी लक्ष्मीबाई से सीखना चाहिए कि शासन कैसे चलाया जाता है, सेवाभाव क्या होता है और अपने स्वाभिमान की रक्षा कैसे की जाती है.,वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता दातागंज ब्लॉक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह उर्फ़ अंकित भैया ने महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी। ये कविता आज भी रानी लक्ष्मीबाई की वीरता की गाथा बयान करती है। एक समय था जब एक-एक कर कई राजाओं ने अंग्रेजों के सामने घुटने टेक दिए थे। लेकिन झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने अपने साहस के दम पर अंग्रेजों को धूल चटाई थी। उन्होंने सिर्फ 29 साल की उम्र में अंग्रेज साम्राज्य की सेना से जद्दोजहद की और रणभूमि में वीरगति को प्राप्त हुईं। रानी लक्ष्मीबाई ने झाँसी की रक्षा के लिए सेना में महिलाओं की भर्ती की थी। लक्ष्मी बाई ने महिलाओं को युद्ध का प्रशिक्षण दिया था। साधारण जनता ने भी अंग्रेजों से झाँसी को बचाने के लिए हुए इस संग्राम में सहयोग दिया था। महारानी लक्ष्मी बाई एक वीर योद्धा बहुत ही पराक्रमी नारी थी, छात्राओं बहनों को  रानी लक्ष्मीबाई का रूप धारण कर इस समाज में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहिए, साथ ही मुख्य अतिथि नें समस्त छात्राओं को शपथ दिलाई हम भी पुरुषों से आगे आ कर देश कि रक्षा करूंगी और अपने देश के दुश्मनों का सर कलम करूंगी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दातागंज महामंत्री लक्ष्य गुप्ता ने कहा कि मैं अपनी समस्त इकाई की तरफ़ से समस्त  युवा पीढ़ी से अपील करता हूँ कि नारी का हर रूप में सम्मान करें और महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें,माताएं बहनों की मदद करें।युवा पीढ़ी से अपील की है कि नारी का हर रूप में सम्मान करें और महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दातागंज सी ओं कर्मवीर सिंह ने दातागंज क्राइम इंस्पेक्टर राजीव कुमार, एसएसआई प्रभात कुमार, कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक लवगिरी आदि के साथ मिलकर समस्त छात्राओं को यातायात के नियमों को समझाते हुए मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह उर्फ़  अंकित भैया द्वारा छात्राओं को  हरी झड़ी दिखा कर यातायात नियमों को जागरूक के उदेश्य से रवाना किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है