राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बागी बिगाड़ेंगे भाजपा एवं कांग्रेस के समीक
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन) राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने से नाराज नेता पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में अब भाजपा-कांग्रेस को समीकरण बिगड़ने का अंदेशा बना हुआ है। सीटों पर बागियों का असर
उम्मीदवारों के बीच पेच फंसेगा पेंच बागी उम्मीदवारों एवं सपा, द्वारा जोर-शोर से जनसंपर्क कर समर्थन जुटाया जा रहा है। यहां मुकाबला त्रिकोणीय न होकर चतुर्थ कोणीया बन सकता है।
विधानसभा चुनाव मे 5 दिन का समय रह गया है। 25 नवंबर को मतदान होना है ।मतदाता अपनी पूरी तैयारी कर वोट डालने के लिए आतुर हैं। चुनावी रण में भाजपा और कांग्रेस के जो प्रत्याशी जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं उनकी हार जीत का खेल फिलहाल बागियों ने फंसा दिया है। क्योंकि भाजपा कांग्रेस से जो टिकट मांग रहे थे। वह नाराज होकर निर्दलीय चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं। आज भाजपा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान में बागी उम्मीदवार निर्दलीय विजय समर्थलाल द्वारा कस्बे में अपने समर्थको के साथ जोर-शोर से जनसंपर्क किया गया। जगह-जगह समर्थकों द्वारा साफा एवं माला पहनाकर स्वागत कर मतदाताओं ने वोट देने का वायदा किया।
इधर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सूरजभान धानका ने उत्तर प्रदेश के जय समाजवाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आगरा मंडल प्रभारी अशोक कुमार जाटव एवं उनकी टीम की महिलाओं सहित कस्बे के मेंन बाजार केशव चौक सब्जी मंडी पुराने बस स्टैंड मालाखेड़ा रोड जालूकी रोड कठूमर रोड पर जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर वोट देने की अपील की। सभी प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। कस्बे में महेंद्र मीणा निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन के द्वारा भी जनसंपर्क किया गया।
कांग्रेस प्रत्याशी क्षेत्र में पीने के पानी सिंचाई के लिए पानी रोजगार के लिए औद्योगिक इकाइयां की स्थापना शिक्षा स्वास्थ्य सड़क कानून व्यवस्था एवं विकास के वादे किए जा रहे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी बना राम मीणा केंद्र सरकार की योजनाओं तथा कोरोना काल में दी गई अपनी सेवाओं एवं चिकित्सा एवं शिक्षा व्यवस्था में सुधार का वायदा भ्रष्टाचार मुक्त शासन उपलब्ध कराए जाने पर वोट मांग रहे है।
इस बार भाजपा एवं कांग्रेस से बागी चुनावी मैदान में होने से राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ सीट पर कहना अभी मुश्किल है। यहां से कभी समाजवादी पार्टी कभी राजपा कभी कांग्रेस। क्षेत्र में कभी किसी पार्टी की परंपरागत सीट नहीं रही है । इस बार दोनों ही पार्टियों में बागी चुनावी मैदान में होने से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक जोहरी लाल मीणा शीला मीणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव राहुल मीणा तथा भाजपा से विजय समर्थ लाल मीणा व ओमप्रकाश घेसला बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में है। राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने की संभावनाएं हैं।