कठूमर (अशोक भारद्वाज):-विधानसभा क्षेत्र कठूमर में चुनाव आयोग के आदेशों की पालना में स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सतरंगी सप्ताह अंतर्गत षष्ठम दिवस को '' महिला रंगोली, महिला मार्च, वोट करूंगी, तभी तो बढूंगी'' स्लोगन पर पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च को निर्वाचक अधिकारी उपखंड अधिकारी सुनील कुमार झिंगोनिया, तहसीलदार राजेंद्र कुमार यादव, विकास अधिकारी शशि वाला, स्वीप प्रभारी योगेश टांक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहयोगनियो,सथिनो ने वोट दो वोट दो नारे की तख्तियों के साथ पैदल मार्च कर जागरूक किया और शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। पैदल मार्च पंचायत समिति कार्यालय से प्रारंभ हो अहिंसा सर्किल, मैन बाजार,अंबेडकर पार्क होते हुए वापस पंचायत समिति कार्यालय पहुंचा। इसके बाद मतदान चौपाल का आयोजन किया तथा आगामी 25 नवंबर को आमजन से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी सुनील कुमार झिंगोनिया,तहसीलदार आरके यादव , विकास अधिकारी शशिबाला,सीडीपीओ बंटी बालोटिया,ब्लॉक स्वीप प्रभारी योगेश टांक,मनोज भारद्वाज, रिमांशु शर्मा, आकाश शर्मा, राजेश शर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।