तखतगढ़ में शांतिपूर्ण तरीके से हुई मतदान प्रक्रिया पूर्ण, प्रशासन का रहा अहम योगदान: दो आदर्श मतदान केन्द्रों की खराब हुई ईवीएम
173 में ईवीएम बदलने के बाद सवा घंटे तक खड़ा रहना पड़ा मतदाताओं को इन्तजार: प्रथम पांच मतदाताओं के हाथों से लगाए पौधे, पालिकाध्यक्ष दंपति ने वोट डालकर ली सेल्फी
पाली ( बरकत खा) विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह 7:00 बजे से 6:00 बजे तक जारी रहा। उपखंड क्षेत्र में मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ । मतदान केदो पर कड़ी भीड़ देखने को मिली। कही भीड़ नजर नहीं आई। बूथों पर वेब कास्टिंग की गई। जिनका सीधा प्रसारण आनलाइन किया गया। पुलिस जाब्ता एवं एरिया मजिस्ट्रेट सहित सभी ने मतदान केंद्रों पर नजर रखी और शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव सम्पन्न करवाए ।
तखतगढ़ कस्बे शनिवार को कस्बे के कन्या महाविधालय के बूथ संख्या 173 एवं संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के बाएं बूथ संख्या 175 के आदर्श मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई । कन्या महाविधालय के बूथ 173 पर सेेक्टर प्रभारी ने ईवीएम बदलने के बाद 56मतदान का डेमों करके वोटिंग शुरू करवाई। ऐसे में सवा घंटे तक मतदाताओं ने शोरगूल किया। 8बजकर 20मिनट पर मतदान शुरू करवाया। वही, आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में बूथ175 पर मतदान भी आधा घंटे बाद शुरू हुआ। सूचना पर सहायक रिर्टनिंग अधिकारी एव नायब तहसीलदार शंभूसिंह मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी कैलाशदान के सानिध्य में मतदान केन्द्रों पर जाब्ता तैनात रहा।
सूर्य के साथ उमड़ने लगी भीड़- ज्यों ज्यों सूर्य बढ़ने लगा त्यों त्यों मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें बढ़ने लगी। मतदाताओं की मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा। पालिकाध्यक्ष दंपति ने ली सेल्फी-नगरपालिकाध्यक्ष ललित रांकावत दंपति ने कस्बे के संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय आदर्श मतदान केन्द्र 175 बूथ पर मतदान कर सेल्फी ली।
प्रथम पांच मतदाताओं के हाथों से पौधारोपण- सात बजे ज्यों ही मतदान शुरू किया। वही प्रथम पांच मतदाताओं के हाथों से मतदान केन्द्रों पर पौधारोपण किया गया। प्रथम मतदाता युवतियों एवं युवकों में दिखा जोश- कस्बे के मतदान केन्द्रों पर विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने को लेकर काफी उत्साह दिखा। जोश के साथ वे मतदान केन्द्रों पर कतारें में खड़े रहे।
सर्द हवाओं के बीच ठिठूरते मतदाता- कस्बे के मतदान केंद्रों पर सुबह सठेड तेज थी। ऐसे में गर्म चाय के साथ चुचकियो का दौर भी रहा।
सुमेरपुर रिटर्न अधिकारी हरि सिंह देवल जानकारी दी, तखतगढ़ में पांच मतदान केंद्रों पर धीमे मतदान की जानकारी पर अलर्ट प्रशासन, सेक्टर प्रभारी ने मंगवाई रिजर्व टीमें मतदाताओं की लंम्बी कतारें , बूथ नंबर 181पर लगीं लंबी कतारें धीरे - धीरे चल रहीं पोलिंग को लेकर रिटर्निग ऑफिसर ने पोलिंग कर्मी लगाए ,
दूल्हे ने शादी से पूर्व किया मतदान मतदान के बाद बारात हुईं रवाना