मतदान के दौरान फर्जी वोट डालने को लेकर झगड़ा: ग्रामीणों ने बोला हमला
पुलिस के भारी जाप्ते के बीच फिर शुरू कराया मतदान कलेक्टर ने मोके पर पहुंच ली मामले की जानकारी
बाड़ी (धौलपुर) उपखडं के फुले का पुरा गांव में मतदान के दौरान बूथ पर कब्जे के प्रयास का मामला सामने आया है। ऐसे में पथराव और झगड़े की घटना से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। सुचना पर पहुंचे फ्लाइंग स्क्वायड टीम के सेक्टर अधिकारी की गाड़ी के साथ एक निजी गड़ी की तोड़फोड़ की है। पूरे घटनाक्रम के दौरान बूथ पर करीब आधा घंटे मतदान की प्रक्रिया बाधित रही है। बाद में कलेक्टर अनिल अग्रवाल और एएसपी देवेंद्र सिंह और पुलिस ने मोके पर शांति कराई है जिसके बाद मतदान की प्रक्रिया फिर से शुरू हुई है। ग्रामीणों ने बताया की आसपास के गाँवो के दो दर्जन युवाओं ने आकर बूथ पर बीएलओ फर्जी मतदान को लेकर झगड़ा किया और जबरदस्त फर्जी वोटिंग करने का प्रयास किया। जब बोएलओ और अन्य चुनाव अधिकारियो ने इसका विरोध किया तो युवकों ने झगड़ा कर दिया। इसे झगड़े के बाद कुछ समय के लिए युवक मौके से चले गए। जिसकी सूचना बूथ टीम ने अपने सेक्टर ऑफिसर हरिओम सिकरवार को दी गई। उनके मौके पर पहुंचने से पूर्व ही बागथर, भारली, धीमरी सहित आसपास के कई गांव के दर्जनों की संख्या में लोग बूथ पर पहुंचे और बूथ पर कब्जे का प्रयास किया। इस दौरान जब गांव के लोगों ने इसका विरोध किया तो झड़प हो गई। इस झड़प में एक महिला सहित चार लोग घायल हुए हैं। जिनको बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर एडिशनल एसपी देवेंद्र सिंह राजावत सीआरपीएफ की टीम गांव पहुंचे और बूथ टीम से पूरे मामले की जानकारी ली साथ में जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल भी पुलिस जाप्ते के साथ गांव पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेने के साथ मतदान की प्रक्रिया को फिर से शुरू कराया गया। बताया जा रहा है की इस दौरान करीब आधा घंटे तक मतदान बंद रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि आसपास के गांव के कुछ लोगों ने यह झगड़ा किया है बूथ पर कब्जे का यह प्रयास था। वहीं सेक्टर ऑफिसर हरिओम सिकरवार का कहना है कि वह सूचना पर बूथ पर पहुंचना चाहते थे लेकिन उनको रास्ते में रोक दिया गया। उनकी गाड़ी से तोड़फोड़ की है और उनके स्टाफ के मोबाइल बोच छीन ले गए हैं। घटना के बाद पूरे मामले की जानकारी करने के लिए धौलपुर से कलेक्टर सहित पुलिस अधिकारी गांव पहुंचे है। मामले की जांच की जा रही है। कलेक्टर अनिल अग्रवाल ने बताया की गांव में झगड़े की सूचना पर मोके पर पहुंच मामले की जानकारी ली है ग्रामीणों ने झगड़ा किया है किसी वोट को डालने को लेकर शुरुवात हुई थी जो बाद में बूथ के बाहर झगड़े में बदल गई इसमें एक सरकारी गाड़ी के साथ एक दो निजी वाहन क्षतिग्रस्त हुए है। फिलहाल मोके पर शांति है और चुनाव शुरू कराया गया है।