चुनाव मतदान हुआ संपन्न: राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में कुल 69.36 प्रतिशत हुआ मतदान
अलवर (राजस्थान) राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा (एसटी सुरक्षित) सीट के लिए आज मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ । कुल मतदान 69.36 प्रतिशत हुआ है । सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदान की गति धीमी रही। दोपहर बाद मतदान में तेजी आई। निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार 08 महिला प्रतिबंधित बूथ व आठ युवा प्रतिबंधित बूथ तथा एक दिव्यांग प्रतिबंधित बूथ बनाया गया है। महिला बूथ पर मतदान के लिए महिला टीम लगाई गई है। इसी प्रकार राजगढ़ कस्बे के पंचायत समिति कार्यालय पर दिव्यांग बूथ बनाया गया है। जिसमें दिव्यांग कर्मी मतदान प्रक्रिया को पूरा किया।
पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि प्रत्येक क्रिटिकल बूथ पर एक-तीन पैरा मिलिट्री के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, तीन डिप्टी एसपी तथा तीन थानाधिकारी गश्त पर रहेंगे। पुलिस की मोबाईल टीम विधानसभा में गश्त पर रहे । सुरक्षा को लेकर कडे बंदोबश्त किए गए है। इसके लिए करीब दो सौ पुलिसकार्मिक लगाए गए है। वहीं माचाडी़ कस्बे में पहले मतदान करने आए मतदाताओ का माला पहनाकर स्वागत किया गया। महिलाएं किसान बुग्गें में गीत गाती हुई मतदान करने मतदान केंद्र पहुंची और मतदान किया। पुलिस प्रशासन का पुख्ता प्रबंध रहा। मतदान शांति प्रिय हुआ। माचाडी़ कस्बे में कुल मतदान 6417 जिनमें 4228 मत डाले गए जिसका 65.88%मतदान रहा।
- रिपोर्ट - रितिक शर्मा