स्वरूप सराय ग्राम मोक्षधाम में कल सोमवार को होगी भगवान शंकर की प्रतिमा की स्थापना
अलवर जिले की मुंडावर पंचायत समिति के एक छोटे से गांव स्वरूप सराय में मोक्षधाम का नव निर्माण कार्य दुर्गा प्रसाद शर्मा (डीपी शर्मा) पूर्व सीनियर रेजिडेंट अधिकारी राजस्थान राज्य विद्युत बोर्ड ने अपने स्वयं के संसाधनों से मोक्षधाम की चार दिवारी, बोरवेल, बिजली आपूर्ति, पक्षियों एवं पशुओं के लिए जलाशय एवं भव्य मुख्य द्वार का कार्य किया । मोक्षधाम का रखरखाव की जिम्मेदारी पंचायत करनीकोट को मार्च 2022 में हस्तांतरण किया, इस आयोजन में सांसद , जिला प्रमुख, विधायक अलवर, विधायक मुड़ावर, प्रधान पंचायत समिति मुंडावर, पूर्व मंत्री व विधायक थानागाजी, अन्य सामाजिक कार्य कर्ता, महाराज श्री रेणागिरी, महाराज श्री धोकलनाथ आश्रम एवं अन्य तहसील के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
शास्त्रों के मुताबिक मोक्षधाम में भगवान शंकर की प्रतिमा का होना जरूरी बताया है इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रभु आशीर्वाद से सिद्धार्थ शंकर एवं प्रीति शंकर पुत्र व पुत्रवधू दुर्गा प्रसाद एवं विजय लक्ष्मी शर्मा ने भगवान शंकर की प्रतिमा स्थापना श्रेध्दय श्री श्री महन्त शुभ नाथ जी , धोकल नाथ आश्रम के कर कमलों से दिनांक 8 अगस्त 2022 वार सोमवार को कि जाएगी
रिपोर्ट: चरणसिंह चौधरी