20 करोड़ की पेयजल योजना थानागाजी विधानसभा क्षेत्र को समर्पित : कान्ती प्रसाद मीणा
सकट अलवर
सकट 29 जुलाई थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीना ने थानागाजी विधानसभा क्षेत्र को पेयजल के क्षेत्र में ऐतिहासिक सौगात दी है । विधायक कान्ती प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार ने 25 गाँवों के लिए ग्रामीण जल वितरण योजना के लिए 20 करोड़ 41 लाख 86 हजार रुपये की स्वीकृति जारी की है ।
थानागाजी क्षेत्र में पेयजल की समस्या से अधिकांश गाँव ग्रसित थे जिसके लिए विधायक महोदय ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से जल जीवन मिशन योजनांतर्गत गाँवो की स्कीम तैयार करवाई और आज राज्य सरकार ने विधायक महोदय की माँग पर स्वीकृति जारी कर दी ।
विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विधानसभा थानागाजी के गांव एवं ढाणियों के लिए सिंगल एवं मल्टी विलेज स्कीम्स एवं जल जीवन मिशन के तहत 7 हजार 539 कनेक्शन जारी किए जाएंगे । इसके लिए 20 करोड़ 41 लाख 86 हजार रुपये की स्वीकृति जारी की गई है।
विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने बताया कि थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दुहार चौगान के लिए 2 करोड़ 26 लाख 72 हजार रुपये , किशोरी के लिए 1 करोड़ 81 लाख 32 हजार रुपये , दौलतपुरा में 46 लाख 8 हजार रुपये , टोडी लुहारान के लिए 40 लाख 12 हजार रूपये , डुमेडा जयसिंहपुरा के लिए 1 करोड़ 37 लाख 80 हजार रुपये , खेड़ा मुंडियावास 1 करोड़ 2 लाख 76 हजार रुपये , गुवाड़ा सीरा - गुवाड़ा जानावत - गुवाड़ा हनुमान - गुवाड़ा लाला भैया - गुवाड़ा कालोत के लिए 99 लाख 57 हजार रुपये , गुवाड़ा रामजी - गुवाड़ा गुगली के लिए 59 लाख 20 हजार रुपये , आगर के लिए 1 करोड़ 68 लाख 22 हजार रुपये , गोविन्दपुरा - गोपालपुरा - भीकमपुरा के लिए 1 करोड़ 96 लाख 82 हजार रुपये , लालपुरा - चाहा का बास में 1 करोड़ 34 लाख 54 हजार रुपये की राशि मंजूर हुई है ।
विधानसभा थानागाजी के राजगढ़ पंचायत समिति के अन्तर्गत आने वाले गाँव वीरपुर के लिए 65 लाख 87 हजार रुपये , भानगढ़ - गोला का बास के लिए 1 करोड़ 35 लाख 6 हजार रुपये , खैरात का बास में 40 लाख 49 हजार रुपये , कुण्डला के लिए 91 लाख 66 हजार रुपये , लाखावास में 39 लाख 1 हजार रुपये , मोतीवाड़ा के लिए 1 करोड़ 68 लाख 15 हजार रुपये , थमावली के लिए 77 लाख 97 हजार रुपये एवं खारियावास के लिए 30 लाख 41 हजार रुपये की बड़ी पेयजल योजनाएं मंजूर हुई है ।
विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने कहा की राज्य सरकार से गाँवो में पेयजल की समस्या खत्म करने के लिए यह राशि मंजूर करवाई गई है। इस राशि से गाँवो एवं ढाणियों में पेयजल योजना स्वरूप नल कनेक्शन जारी होंगे एवं ट्यूबवेल - पाइपलाईन विस्तार का कार्य किया जाएगा , ताकि पेयजल समस्याओं का समाधान हो सके ।
थानागाजी विधानसभा क्षेत्र को पेयजल के लिए ऐतिहासिक सौगात के रूप में 20 करोड़ 41 लाख 86 हजार की राशि मंजूर करने पर विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं जलदाय मंत्री बी.डी.कल्ला का आभार जताया है ।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट