अन्तरराज्यीय लूट गैंग का फर्दाफाश: मिशन 100 के तहत मुण्डावर थाना पुलिस एवं डीएसटी-2 टीम भिवाडी की संयुक्त कार्यवाही, 3 गिरफ्तार

दिन दहाडे इलाका थाना मुण्डावर में हुई लूट का खुलासा, तीन कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

Feb 24, 2022 - 02:23
 0
अन्तरराज्यीय लूट गैंग का फर्दाफाश: मिशन 100 के तहत मुण्डावर थाना पुलिस एवं डीएसटी-2 टीम भिवाडी की संयुक्त कार्यवाही, 3 गिरफ्तार

एक दर्जन से अधिक नकदी, मोबाइल, मोटरसाईकिल लूट की वारदातो का खुलासा, दिन दहाडे जयपुर शहर मे स्कूटी सवार पर फायर कर 3,31,000 रुपये लूट की वारदात का आरोपी गिरफ्तार

मुण्डावर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) पुलिस अधीक्षक भिवाडी शान्तनु कुमार सिंह आईपीएस द्वारा चलाये जा रहे मिशन 100 अभियान के तहत जगराम मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सैक्टर नीमराणा एवं महावीरसिह वृताधिकारी वृत नीमराणा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी लक्ष्मीकान्त शर्मा  के नेतृत्व मे पुलिस थाना मुण्डावर एवं डीएसटी टीम भिवाडी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये दिनांक 16 फरवरी को ग्राम सांचोद के पास फाइनेन्स कम्पनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट के तीन मुलजिमान केशव पुत्र  शेरसिह जाति जाटव उम्र 21 निवासी बासनी थाना मुण्डावर,,, अनिल उर्फ भोला पुत्र अतरसिह जाति गुर्जर उम्र 22  निवासी सांचोद थाना मुण्डावर,, राहुल पुत्र जयवीर जाति जाट उम्र 23  निवासी झाबुआ थाना बावल जिला रेवाडी हरियाना को गिरफतार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 16 फरवरी को परिवादी सुनील कुमार पुत्र बाबूलाल उम्र 19 साल जाति जाटव निवासी ओन्ड मीणा थाना सलेमपुर तह0 महवा जिला दौसा हाल कलैक्शन एजेंट दीगम्बर फाइनेंस कम्पनी रेवाडी ने उपस्थित थाना होकर इस आशय की पेश की कि मैं कि सुनील कुमार  दिगम्बर कैफिन लिमिटेड में कार्यरत हूॅ, मेरी ब्रांच रैवाडी धारुहेडा चुंगी कालेखां रोड पर है। मैं कलेक्शन के लिए रेवाडी से अलीपुर गया था, जहां कलेक्शन करके मैं वापस रैवाडी जा रहा था तथा सांचौद से निकलने के बाद दो बाइक सवार अज्ञात लोगों ने पिछे से आकर मेरी बाईक को पैर से लात मारी और मैं नीचे गिर गया गिरने के बाद मेरे हैल्मेट पर डण्डे से वार किया और मुझे चोट पहुॅचाई, बाद में बन्दुक दिखाकर मुझसे मेरा बैग छिन लिया । जिस बैग में मेरा पूरा कलेक्शन की रकम थी जो रकम 37170 थी और वो उस बैग को लेकर वहां से भाग गये।

◆◆ पुलिस की कार्यवाही◆◆

दिन दहाडे इलाका क्षेत्र मे हुई लूट की वारदात की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक  भिवाडी, अति0 पुलिस अधीक्षक नीमराना एवं वृताधिकारी  वृत नीमराना के सुपरविजन में गठित टीम पुलिस थाना मुण्डावर एवं डीसटी टीम भिवाडी द्वारा आसूचना एकत्रित कर एवं संदिग्द्व मोबाइल धारको से पूछताछ कर वारदात में शरीक मुलजिमान :- केशव पुत्र श्री शेरसिह जाति जाटव उम्र 21 निवासी बासनी थाना मुण्डावर, अनिल उर्फ भोला पुत्र अतरसिह जाति गुर्जर उम्र 22  निवासी सांचोद थाना मुण्डावर एवं  राहुल पुत्र जयवीर जाति जाट उम्र 23  निवासी झाबुआ थाना बावल जिला रेवाडी हरियाणा को गिरफतार किया गया है। मुलजिमान द्वारा अपनी पूछताछ मे करीब एक दर्जन से अधिक लूट की वारदात स्वीकार की है। पूछताछ के आधार पर अन्य वारदात मे शरीक एक दर्जन से अधिक अपराधियो को चिन्हित किया गया है। जिनके द्वारा इलाका थाना बावल हरियाणा, नीमराना, कोटकासिम मे लूट की वारदातो को अन्जाम दिया गया है। मुलजिमान से प्रकरण में गहनता से अनुसन्धान जारी है।
◆ 17 फरवरी 21 को हनुमान मन्दिर शीलगावं इलाका थाना मुण्डावर के पास फाइनेन्स कम्पनी के कर्मचारी के साथ एक लाख रूपये की लूट की वारदात ।
◆ 4 अक्टूबर 21 को ग्राम बासनी के पास पनवाड मोड पर फाइनेन्स कम्पनी के कर्मचारी के साथ 66,000 रूपये एवं सैमसंग टैब की लूट की वारदात ।
◆ 31अक्टूबर 21 को शिवदासपुरा जयपुर शहर में स्कूटी सवार व्यक्ति के साथ 3,31,000 रूपये की लूट की वारदात
◆ 3 नवम्बर 20 को ग्राम सांचोद इलाका थाना मुण्डावर के पास फाइनेन्स कम्पनी के कर्मचारी के साथ 39,000 रूपये की लूट की वारदात ।
◆ 15 मार्च 21 को खोहरा ठाकरान इलाका थाना कोटकासिम में फाइनेन्स कम्पनी के कर्मचारी के साथ 53,318 रूपये की लूट की वारदात। उक्त वारदातो के अतिरिक्त इलाका थाना बावल, कसोला हरियाणा मे भी लूट की वारदात स्वीकार की है ।          

टीम में लक्ष्मीकान्त शर्मा, थानाधिकारी पुलिस थाना मुण्डावर
2.  हरविलास एएसआई डीएसटी-2 भिवाडी
3.  सद्वीक खां एएसआई डीएसटी-2 भिवाडी
4.  राजपाल सिह चौकी पर प्रभारी सोडावास
5.  कृष्ण कुमार  डीएसटी-2 भिवाडी
6.  राकेश डीएसटी-2 भिवाडी
7.  महेश  डीएसटी-2 भिवाडी (विशेष भूमिका)
8.  सत्यपाल  डीएसटी-2 भिवाडी
9.  संजय धनखड , डीएसटी-2 भिवाडी
10. कपिल  डीएसटी-2 भिवाडी
11. श्री सन्दीप कुमार , पुलिस थाना मुण्डावर
12. प्रीतम  पुलिस थाना मुण्डावर आदि मौजूद रहे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है