चौमूं विधानसभा क्षेत्र में युवाओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ नई सरकार बनाने के लिए डाला अपना वोट
चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 83.61 प्रतिशत हुआ मतदान
चौमूं (जयपुर/राजेश कुमार जांगिड़ ) चौमूं विधानसभा क्षेत्र के 228 मतदान केन्द्रों पर शनिवार को प्रातः 7:00 बजे से वोटिंग प्रारंभ हुई जो कि शाम 6 बजें तक चली वहीं आदा दर्जन पोंलीग बूथों पर शाम के समय मतदाताओं की लम्बी - लम्बी लाईनें लगने के कारण शाम 7:00 बजें तक मतदान हुआ। सुभह 7:00 बजें मतदान प्रारंभ हुआ लेकिन शुरूआत में मतदान का प्रतिशत कम रहा। लेकिन धीरे-धीरे मतदाताओं ने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। चौमूं विधानसभा क्षेत्र के पुरुष , महिलाएं व युवा मतदाताओं ने नई सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही युवा मतदाताओं ने निर्वाचन विभाग के द्वारा निर्धारित सेल्फी पॉइंट पर मतदान के बाद अपनी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर भी लगाने का युवा मतदाताओं में क्रेज देखा गया। चौमूं विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाया। गौरतलब है कि चौमूं विधानसभा क्षेत्र के 2013 व 2018 के मतदान के आंकड़ों पर नजर डाले तो 2013 में 83.37 प्रतिशत मतदान हुआ था वही 2018 में 84.23 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं 2023 में 83.61 प्रतिशत मतदान हुआ है।