एनएसएस एक दिवसीय शिविर में दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में आज गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के दूसरे एकदिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। शिविर की शुरुआत एनएसएस स्वयं सेविकाओं ने एनएसएस के लक्ष्य गीत को गाकर की। इस शिविर के प्रथम सत्र में एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने संपूर्ण महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई कर श्रमदान का महत्व बताते हुए स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया। शिविर में स्वयंसेविकाओं ने 'प्लास्टिक मुक्त परिसर' अभियान से प्रेरित होकर इस अभियान को वर्ष भर चलाने की प्रतिज्ञा भी इस अवसर पर ग्रहण की। शिविर के दूसरे सत्र में समस्त स्वयंसेविकाओं ने एनएसएस द्वारा गोद ली गई कॉलोनी गवारिया बस्ती टपूकड़ा में पहुंचकर वहां के निवासियों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। आज के शिविर का मुख्य ध्येय 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के नारे को चरितार्थ करते हुए बेटियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना था। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज कुमार ने शिविर के बौद्धिक सत्र में स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए देश की प्रगति में महिला शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए भारतीय इतिहास की कुछ महत्वपूर्ण विदुषी नारियों के बारे में स्वयंसेविकाओ को बताया। प्रो डॉ उमा शर्मा ने महिलाओ की एक सभ्य समाज के निर्माण में भूमिका पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ सुधा सुखवाल ने देश के प्रशासन में बढ़ती महिलाओं की भागीदारी एवं उनके कार्य कुशलता पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ श्री प्रकाश चंद्र, सुरेश कुमार, नगेंद्र कुमार सहित स्वयं सेविकाएं उपस्थिति रही।