दूल्हे की बिंदौली के दौरान पहुंची 6 थानों की पुलिस, छावनी में तब्दील हुआ गांव

पहले हुए विवाद को देखते हुए अलर्ट रही फोर्स

Nov 30, 2023 - 18:28
 0
दूल्हे की बिंदौली के दौरान पहुंची 6 थानों की पुलिस, छावनी में तब्दील हुआ गांव

अलवर (कमलेश जैन) अलवर में दो दलित भाइयों दूल्हे की बिंदौली और बारात पुलिस जवानों की मौजूदगी में निकाली गई। इस दौरान करीब 40 जवान मौजूद थे। इधर, ग्रामीण दावा कर रहे हैं कि गांव में पहली बार कोई दलित घोड़ी पर चढ़ा है। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि परिवार की ओर से सुरक्षा मांगी गई थी, जो हमने उपलब्ध करवा दी। मामला अलवर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़ बिंजारी गांव में बुधवार सुबह का है। हालाकि अभी गांव में शाति का माहौल है और पुलिस सुरक्षा में बैंड-बाजे के साथ बारात और बिंदौली निकाली गई।

जून में हुआ था विवाद, पहली बार घोड़ी पर निकली बिंदौली

गढ़बिंजारी गांव में विजेंद्र (24) पुत्र रूपराम और सचिन (22) पुत्र रूपराम की घोड़ी पर निकासी बुधवार सुबह 10 बजे निकाली गई। इससे पहले मंगलवार रात को दोनों की पुलिस सुरक्षा में बिंदौली निकाली गई। बताया जा रहा है कि 5 जून 2023 में यहां एक दलित दूल्हा घोड़ी पर बिंदौली निकालने लगा था, जिसके बाद गांव में विवाद हो गया और उसे घोड़ी से उतार दिया गया। गांव वालों का दावा है कि इसके बाद से गांव में किसी दलित की घोड़ी पर बिंदौली नहीं निकली थी। इसकी को लेकर तीन दिन पहले 26 नवंबर को परिवार अलवर एसपी आनंद शर्मा के पास गया था और पुरानी घटना का जिक्र करते हुए सुरक्षा मांगी थी। इस पर एसपी के निर्देश पर गांव में 6 थानों की पुलिस भेजी गई और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों भाइयों के एक साथ बिंदौली निकली।

इन 6 थानों की पुलिस पहुंची

 राजगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि गांव में राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, टहला, प्रतापगढ़, रैणी व मालाखेड़ा थाने की पुलिस पहुंची थी। लक्ष्मणगढ़ CO कमलकांत को भी गांव में निरीक्षण के लिए भेजा गया था। दूल्हे के परिवार के लोगों का कहना है कि इससे पहले कभी गांव में दूल्हे की घोड़ी पर बिंदौलीनहीं निकली है। यहां करीब 150 घर है। शिकायत के बाद पुलिस की मौजूदगी में बिंदोली और बारात दोनों निकाली गई। DSP कमलकांत ने बताया कि एसपी के निर्देशन में पूरा जाब्ता गांव में लगाया गया। इस दौरान किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। राजगढ़ के थाना प्रभारी रामजीलाल ने बताया कि गांव में जून 2023 में विवाद हो गया था। इस कारण परिवार ने सुरक्षा मांगी थी, जिस पर 6 थानों का जाब्ता मौजूद रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है