सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों में पत्थरबाजी: चार महिलाओ सहित पांच घायल
दौसा जिले के सँथल थाना क्षेत्र के खरताला गांव में एक सरकारी जमीन पर अधिकार जताने के मामले को लेकर दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ। मामूली बात से बढ़े इस विवाद में दो पक्षों में पत्थरबाजी के साथ जमकर झगड़ा व मारपीट हो गई। आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए इस पत्थरबाजी आदि में दोनों पक्षों की 4 महिलाओ सहित करीब 5 लोग घायल हो गए। विवाद के बाद इसमें घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल व सैथल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस घटनाक्रम को लेकर एक पक्ष ने मारपीट व पथराव करने का मामला दर्ज कराया है जबकि दूसरे पक्ष ने जिला अस्पताल चौकी पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी गई है।
जिला अस्पताल पहुंचे एक पक्ष के युवक मुकेश ने बताया कि दूसरे पक्ष के कई युवकों व महिलाओं ने उसकी भाभी व पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई है। सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पुलिस ने बताया कि खरताला गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे की बात को लेकर बीती देर शाम दो परिवारों में आपसी कहासुनी हुई। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव व मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के जयनारायण, सुमन व शिमला देवी को चोट आई है, जबकि दूसरे पक्ष के भी दो लोग चोटिल हुए है। जिनका अस्पताल में इलाज व मेडिकल कराया गया। वहीं पूरे मामले को लेकर सैथल थाना प्रभारी घासीलाल मीना ने बताया कि सरकारी जमीन पर डेरा जमाने की बात को लेकर दो पक्षों में आपसी पथराव की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस जाप्ते ने मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम कर घटनाक्रम की जानकारी ली व पीड़ितों का मेडिकल कराया है। जिला अस्पताल में भर्ती दूसरे पक्ष की रिपोर्ट मिलने पर मामला दर्ज कर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी।