अपराधियो के हौसले बुलंद टेप से दंपति के हाथ पैर बांधकर जबरन बनया बंधक, फिर की हथियारों की नोक लूट
राजस्थान के दौसा जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है है. अपराधियों के हौसले देखकर लगता है कि अपराधियों के अंदर पुलिस का भय समाप्त हो गया है और वारदातों को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं.. बदमाश इतने बेखौफ हो चुके हैं कि घर में घुसकर अब बंधक बनाकर डकैती और लूटपाट करने लगे हैं. जी हाँ हम बात कर रहे है जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की जहा सुबह करीब 4:00 बजे राजमहल कॉलोनी मे निजी अस्पताल संचालक डॉक्टर राजकुमार मीणा के घर में तीन नकाबपोश बदमाश घुस गए बदमाशों ने चाकू और बंदूक की नौक पर पहले दंपति को डराया धमकाया फिर जबरन टेप से हाथ पैर बांधकर बंधक बनाया डॉक्टर दंपति बदमाशों से छोड़ने की गुहार लगाई तो बदमाश लगातार डॉक्टर दंपति को जान से मारने की धमकी दे रहे थे और जमकर घर में लूटपाट की और घर में रखे 10 तोला सोना, जेवर सहित नकदी लेकर फरार हो गए.
दंपति का कहना है कि: लूटपाट के बाद जैसे तैसे उन्होने अपने आप को बंधन से मुक्त किया और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घटना कि सूचना लगते ही कॉलोनीवासी भी एकत्रित हो गए. लूटपाट की घटना के बाद से लोग जहाँ दहशत में है क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बना हुआ है. स्थानीय लोग अब पुलिस की लापरवाही और पेट्रोलिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं. पीड़ित डॉक्टर दंपति लूटपाट की घटना से दहशत में है. पुलिस मौका मुआवना कर बदमाशो की तलाश में जुट गई है