कठूमर से रमेश खींची 409 वोटो से जीते, लोगों मे खुशी और जोश, बम पटाखे छोड़े

Dec 3, 2023 - 20:08
Dec 3, 2023 - 20:31
 0
कठूमर से रमेश खींची 409 वोटो से जीते, लोगों मे खुशी और जोश, बम पटाखे छोड़े

कठूमर (अशोक भारद्वाज):-कठूमर विधानसभा क्षेत्र एससी सुरक्षित सीट से भाजपा के रमेश खींची 409 वोटो से जीतकर समर्थकों के चेहरे पर खुशी में जोश पैदा कर दिया।
जैसे ही रविवार को दोपहर बाद 79756 वोट, कांग्रेस संजना जाटव की 79347, निर्दलीय मंगल राम 1432, बसपा दिनेश 828, आप सुनील बेरवा 688, निर्दलीय जल सिंह 622, निर्दलीय ठाकुर सिंह पवार 362, करण चंद 227 व नोटा पर 738  तथा रमेश खींची की जीत की सूचना मिलते ही कठूमर सहित क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश और उत्साह देखने को मिला।
भाजपा के रमेश खींची को जीत की सूचना मिलते ही भारद्वाज सदन के आगे आतिशबाजी देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया। वहीं कस्बे के व्यापारीयों  व युवाओं ने आतिशबाजी कर सड़क के दोनों तरफ जाम सा कर दिया। जाट समाज के नेतृत्व में सर्व समाज के लोग कस्बे मे डीजे बजाकर हर्ष और उल्लास के साथ आतिशबाजी कर मनाई खुशी गई। रमेश खींची दो बार कांग्रेस से कठूमर के विधायक एवं एक बार कठूमर पंचायत समिति के प्रधान तथा अलवर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं। सन् 2018 में कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लडा बाद मे भाजपा मे शामिल हो गए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

अशोक भारद्वाज कठूमर कठूमर, अलवर, राजस्थान