जीत हार चलती रहती है गांव शहर में भाईचारा कायम रहना चाहिए - सुरेश मीणा किशोरपुरा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) आदिवासी श्री मीन सेना ने प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने वाले विधायकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । आदिवासी श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष व सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा ने पुर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सीएम अशोक गहलोत, पुर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट,राज्य सभा सांसद डा. किरोड़ी लाल मीणा,महुआ से राजेंद्र मीणा, किशनगंज से ललित मीणा, गंगापुर से रामकेश मीणा,हवामहल से बालमुकन्दाचार्य, रामविलास मीणा डूंगरपुर, उदयपुर से फुलचंद मीणा, खण्डेला से सुभाष मिल, थानागाजी से कान्ति लाल मीणा, डीडवाना से यूनुस खान सहित प्रदेश भर के दर्जनों परिचित विधायकों को फोन काल कर बधाई दी है ।किशोरपुरा ने कहा कि जीत हार चलती रहती है । देश की पुर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेई जैसे दिग्गज नेता चुनाव गये थे । पर उन्होंने जनता के बीच अपना वर्चस्व कायम रखा । इस बार भी कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं । उन्होंने कहा कि जीत हार कोई मायना नहीं रखती है । गांव शहर के गलियारों में भाईचारा कायम रहना चाहिए। चुनाव जीत ने वाले नेताओं को सभी को साथ लेकर चलना चाहिए जीत का घमंड भी नहीं करना चाहिए । जरुरी नहीं है कि हारने वाले प्रत्याशी आने वाले समय में सांसद का चुनाव जीत जाये । उनका कहना था कि 10 साल पहले खण्डेला के लगातार 5 बार विधायक रहे महादेव सिंह खंडेला विधानसभा चुनाव हार गए थे । कुछ समय बाद ही लोकसभा चुनाव का टिकट मिला सांसद बने फिर केन्द्रीय मंत्री बने