जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला सचिवालय खैरथल -तिजारा में हुई संपन्न:उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के संबंध में ली बैठक
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
10 दिसम्बर से लगातार 3 दिवस तक आयोजित होने वाले उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर खैरथल - तिजारा ओमप्रकाश साहरण की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सचिवालय खैरथल तिजारा में जिला स्तरीय ट्रास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सहारण ने बैठक में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के प्रचार प्रसार आयोजन में सहयोग, संघन मॉनिटरींग व सुपरविजन के निर्देश दिये। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारीयों एवं कार्मिको के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही करने निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की इस अभियान में सभी अपना पूरा सहयोग दें साथ ही संबंधित विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों इस अभियान में कार्य करने की निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए की वह स्काउट व एनसीसी से जुड़े छात्रों को इस अभियान से जुड़े ताकि अभियान का निचले स्तर तक सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान की जिला स्तर पर सघन निगरानी रखी जाएगी जिससे कि कोई भी लापरवाही ना बरती जाए।आरसीएचओ डॉ० आरपी मीना द्वारा अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई ।
बैठक में जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी आरडी मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बीना गुप्ता, डीटीओ भिवाड़ी दीपक शर्मा, आयुर्वेद, बिजली विभाग के अधिकारी एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ० अफाक एसएमओ उपस्थित रहे ।