प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक नींव की ईंट-मीना
बांदीकुई/ सुमित कुमार बैरवा
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढलिया में आयोजित दो दिवसीय कलस्टर स्तरीय कार्यशाला के द्वितीय चरण के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य सुनिता मीणा ने कलस्टर स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर उपस्थित संभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय के सभी शिक्षक विधालय की नींव की ईंट है जो परिस्थितियों में भी नहीं घबराता है और दिशा निर्देशन में हमेशा अपने कर्तव्य मार्ग पर रहते हुए बच्चों का भविष्य को सजाकर संवारने का काम करता है। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य देवपाल मीना ने भी सभी सम्भागियों को शिक्षण में चार चांद लगाने के लिए सभी से अपेक्षा की।के.आर.पी.कन्हैया लाल रलावता ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा के.आर.पी.यदुनाथ शर्मा ने प्रेरक गीत गाकर सबको जागरुक किया। अंत मे राष्ट्रगान के साथ शिविर समापन किया।