शातिर चोर गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार: एक पिस्टल, 3 कारतूस और 21 चोरी की बाइक,ट्रेक्टर ट्रॉली बरामद
उदयपुर,राजस्थान
एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देशन में एएसपी डॉ प्रियंका, थानाधिकारी शैतानसिंह, हैड कॉन्स्टेबल पवनसिंह और कॉन्स्टेबल नरेन्द्र जाखड़ आदि की टीम ने कार्यवाही करते हुए गोगुंदा थाना पुलिस ने शातिर चोर गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 21 चोरी की बाइक, 2 बाइक के इंजन और 1-1 हैण्ड ग्राइंडर मशीन व ट्रेक्टर ट्रॉली बरामद की है। साथ ही आरोपियों से एक पिस्टल के साथ 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने दिनेश (19) पुत्र थावराराम निवासी बेकरिया, सुरेश (20) पुत्र किसनाराम गरासिया निवासी बेकरिया, सुरेश (21) पुत्र रामाराम गरासिया को गिरफ्तार किया है। अब तक मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें पूर्व में रावलाराम पुत्र मल्लाराम निवासी बालोतरा और नारायलाल पुत्र विष्णुराम निवासी जोधपुर को गिरफ्तार किया था।
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि चोरों की इस गैंग ने उदयपुर सहित राजसमंद, चित्तौड़गढ़, पाली, सिरोही, प्रतापगढ़, कोटा और बूंदी जिलों में 40 से अधिक चोरियां की हैं। गिरफ्तार आरोपी मौज-मस्ती और महंगी जीवनशैली के लिए रात के समय अलग-अलग जगह घूमते रहते थे। मौका पाकर बाइक, जीप, ट्रेक्टर आदि वाहन चोरी करते थे। हाईवे पर रात के समय गुजरने वाले वाहनों पर पत्थर फेंकने और होटल-ढाबों पर रुके ट्रकों के तिरपाल काटकर सामान चुराने व उनके डीजल टैंक चुराने की घटना को अंजाम देते थे।