राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदीकुई में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन
बांदीकुई/ सुमित कुमार बैरवा
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदीकुई में "जल ही जीवन है" की थीम पर आधारित कई महत्वपूर्ण गतिविधियां जैसे पानी के निकास की उत्तम व्यवस्था करना, शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने की विवेचना, टैंक की सफाई , पक्षियों के लिए परिण्डे लगाना , पेड़ो की कटाई छटाई करना,थावड़े बनाना,पानी के न्यूनतम उपयोग के तरीके समझाना आदि सम्पादित करवाई गई जिसमे मनीषा शर्मा ADEO दौसा द्वारा बालिका शिक्षा को व्यवसायिक शिक्षा परक बनाने के महत्व पर जोर दिया और आवाहन किया की शिक्षा के साथ अन्य आर्थिकोपारजन की गतिविधियों में बालिका अपनी रुचि बनाए ।
सविता मीना ने भी जल के महत्व और उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किए। देवेन्द्र कुमार शर्मा उप प्राचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश और कार्यों पर प्रकाश डाला और उर्मिला मीना शिविर प्रभारी ने राष्ट्रीय सेवा के प्रति बालिकाओं में उत्साह और रुचि बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण ,विवेक रामावतार बोहरा , विवेक ,उम्मेद ,चंद्रभान बाबू सभी स्टाफ साथियों ने अपना सहयोग प्रदान किया।