महवा को जिला बनाने कि मांग को लेकर ग्यारवें दिन भी धरना जारी
महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी )
महुआ 11 अप्रैल महवा को जिला बनाने की मांग को लेकर महुआ कस्बे के हिंडौन रोड पर 1 अप्रैल से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना ग्यारवें दिन भी जारी रहा जिस पर अलग-अलग संगठनों ने आकर के अपना समर्थन दिया।
बनवारी लाल सांथा ने बताया कि सोलह अप्रैल को होने वाली सात तहसीलों की विशाल महापंचायत के लिए गांव गांव ढाणी जाकर के लोगों को जागरूक कर महा पंचायत में आने के लिए निमंत्रण दिया।और बताया कि आस पास की तहसीलों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे । धरने में समर्थन देन आये सरस डेयरी सचिवों ने आकर समर्थन दिया डेयरी सचिव हरिसिंह लालपुर ने कहा कि सरकार को महवा को जिला बनाने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए ये हमारी15 वर्ष पुरानी मांग है जिसे क्षेत्रीय जनता लगातार मांग वर्षों से करती आ रही है लेकिन सरकार ने हमारे साथ भेदभाव किया जिसका जबाव हम महापंचायत में महुआ जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आमजन के निर्णय करके देंगे।
इस दौरान रेवती ओंढ़,लोकेश मोहनपुर,काडू पाडली, देवेन्द्र सिन्दुकी,खेमी बालाहेडी,मदन पीपलखेड़ा,सुरेश इसरीखेडा,बाबू पहाडबंद,हरी जटवाडा, गजराज ऊकरूंद,समरथ ओंढ़ खेड़ा,भवानी पीपलखेड़ा, गोवर्धन हल्देना ,नवल ईशरीखेडा, बलवीर इसरी खेड़ा आदि मौजूद रहे