धर्मपाल मेघवाल 13 वोटों से अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की
रामगढ़ ,अलवर
राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा राजस्थान के सभी बार एसोसिएशन के चुनाव 8 दिसम्बर को कराने के निर्देश दिए गए थे।उसी के अंतर्गत आज हुए रामगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता धर्मपाल मेघवाल, मुजीबुर्रहमान,राजू सांवरिया तीन प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में उतरने से चुनाव पेचीदा हो गया। जबकि समस्त कार्यकारणी निर्विरोध चुनी गई।
रामगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव निर्वाचन अधिकारी रामसहाय गुर्जर के सानिध्य में संपन्न हुए जिसमें मे पूर्व में ही सबकी सहमति से अन्य कार्यकारिणी को निर्विरोधघोषित कर दिया गया था मात्र अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर मतदान किया गया जिसमें रामगढ़ बार की ओर से अध्यक्ष पद हेतु तीन नामांकन भरे गए जिनमें धर्मपाल मेघवाल,मुजीब उर रहमान, राजू सांवरिया मतदान के दौरान 34 मत धर्मपाल मेघवाल को प्राप्त हुए 21 मत मुजीब उर रहमान को राजू सांवरिया को मात्र दो मत मिले मतगणना के दौरान धर्मपाल मेंंघवाल 12 वोटो से विजय हुए
नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मपाल मेघवाल व समस्त निर्विरोध कार्यकारिणी को निर्वाचन अधिकारी के द्वारा शपथ दिलाई गई इस मौके पर बार के अन्य सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारिणी का माला पहनाकर व साफाबांधकर स्वागत किया इस मौके पर एडवोकेट राजकुमार यादव राकेश यादव दिनेश शर्मा फखरुद्दीन खान पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान लाखन शर्मा राजेश जैन सनत जैन कमल बंसल रहमान खान एडवोकेट तैयब खान एडवोकेट जुम्मे ख़ान सियाराम गुर्जर अमित गुर्जर मनीष पोसवाल मनीष चौधरी मुकेश चौधरी रघुवर दयाल जैन मोहित जैन अमन जैन मुकेश सोनी जगदीश तीर्खान लखविंदर सिंह जगीर सिंह राजीव अरोड़ा सहित अनेक बार के सदस्य मौजूद थे वहीं दूसरी ओर रामगढ़ मेघवाल समाज की ओर से रामजीलाल मेघवाल के नेतृत्व में धर्मपाल मेघवाल का सापा बांध का स्वागत किया गया इस मौके पर सेवाराम मेघवाल रामजीलाल मेघवाल गोदाराम वाल्मीकि गेंदाराम मेघवाल इत्यादि के द्वारा स्वागत किया गया