अजीबोगरीब मामला: बिना कनेक्शन के ही बिजली विभाग ने भेजा हजारों रुपये का बिल, विधवा महिला पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
गोविन्दगढ़ क्षेत्र में बिजली विभाग का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है बिना कनेक्शन के ही लोगों को हजारों रुपये का बिजली बिल थमा दिया गया है बिजली विभाग के इस रवैये से गरीब परिवार काफी परेशान हैं ओर विभाग के प्रति नाराजगी भी है कि जब उनका बिजली कनेक्शन ही नहीं है तो हजारों रुपये में बिल कैसे आ गया?
गरीब महिला के द्वारा कई बार बिजली विभाग के कार्यालय पहुंच कर आपत्ति जताई है महिला का कहना है कि बिजली बिल की इतनी भारी-भरकम राशि का भुगतान करना उनके लिए कठिन है
मामला अलवर जिला के गोविन्दगढ़ उपखण्ड की रामबास पंचायत का है जहां कैला देवी पत्नी हीरालाल प्रजापत ने विधुत विभाग पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा घर के कनेक्शन के लिए 6 वर्ष पूर्व बिजली के मीटर के लिए बिजली विभाग में फाइल लगाई थी लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया इसके बाद कैला देवी ने बिजली बोर्ड के ऑफिस गोविंदगढ़ में जब संपर्क किया तो उन्हें पता लगा कि उनका कनेक्शन तो सन 2018 में ही जारी कर दिया गया और अब अचानक से बिजली विभाग द्वारा 24864 रुपये का बिल थमा दिया गया है निर्धन परिवार का कहना है कि इतनी बड़ी राशि का भुगतान करना कठिन है इसको लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई है!!
वहीं विद्युत विभाग में पीड़ित महिला के बिल के बारे में जब जानकारी प्राप्त की गई तो वहां पाया कि महिला के नाम से विद्युत कनेक्शन 9 जनवरी 2018 में कर दिया गया था और वह कनेक्शन अभी तक चालू दिखाया गया है जिसमें लगातार विद्युत विभाग के द्वारा रीडिंग ली जा रही थी यहां सोचने वाली बात यह है कि जब महिला के घर पर मीटर लगा ही नहीं तो विद्युत विभाग का कर्मचारी कहां से मीटर की रीडिंग ले रहे हैं क्योंकि विद्युत विभाग के पास मीटर से हर माह रीडिंग के 200 से 300 यूनिट के बिल भेजने पर भी जवाब नहीं दिया गया क्योंकि अगर लाइनमैन के द्वारा मीटर से रेडिंग ली जा रही थी तो पीड़िता का मीटर किस घर में लगा हुआ है जब इस बारे में विद्युत विभाग के कर्मचारियों से बात की गई तो वह इस मामले में बगले झांकते हुए नजर आए और इस संबंध है कोई जवाब देते नहीं बना
- विजय यादव (जेईएन JVVNL गोविन्दगढ़) का कहना है कि:- ये हमारे पास है रिपोर्ट आई है और उनके द्वारा शिकायत दी गई है कैला देवी के लड़की के द्वारा कि हमारे घर में मीटर नहीं लगा है लेकिन बिल आ रहा है यह मामला संज्ञान में आया है हम उसकी जांच करके जल्दी ही नियमानुसार कार्रवाई करेंगे
कैला देवी प्रजापत का कहना है कि:- मेरे द्वारा 6 साल पहले बिजली कनेक्शन की फाइल लगाई गई थी अचानक से मेरे पास बिल आने लगा तो मैं बिजली घर गई मैं पागलों की तरह बिजली घर के चक्कर लगाती रही लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई!
इसी बीच 2 साल के लिए हम अलवर चले गए तो हमारे पास फोन आया कि तुम्हारा मीटर लगवा लो तो हमने कहा कि या तो बिजली के पोल पर लगवा दो या फिर घर में लगा दो घर खुला हुआ है हमने लोट कर देखा तो वहां कोई मीटर नहीं था और कोई व्यवस्था नहीं थी यह जमीन हमें पट्टे पर पंचायत से मिली है
बिल के बारे में मुझे विद्युत विभाग वालों से बात करने पर जवाब दिया गया कि यह बिल तो तुम्हें कहीं और से मिला है उन्हों के द्वारा यह नहीं दिया गया है और कनेक्शन के बारे में संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं दिया अभी वह मीठे तेल की बत्ती को जलाकर अपना काम चला रहे हैं अब ऐसे में हम कैसे रहे तुम ही बताओ