पीएचडी विभाग द्वारा हैंडपंप की ली गई सुध,हैंडपंप से पानी आने पर एईएन कैलाश वर्मा का जताया आभार
कठूमर, अशोक भारद्वाज- उपखंड मुख्यालय पर मसारी रोड व रेटा रोड के मध्य राजकीय अंबेडकर छात्रावास के आगे लगा हैंडपंप गत दिनों से खराब होने पर मंदिर के श्रद्धालु सहित अनेक कस्बे वासियों को पीने की पानी की समस्या हो रही थी। जिसके चलते ग्रामीणों के द्वारा पीएचडी विभाग के एईएन कैलाश वर्मा को अवगत कराया गया। गर्मी में पीने की पानी की समस्या व श्रद्धालुओं को हो रही समस्या को देखते हुए एईएन कैलाश वर्मा के निर्देश पर सोमवार को कर्मचारी पहुंचे मौके पर पहुंचे और हैंडपंप को सही करने का कार्य हुआ शुरू। इस दौरान कार्यरत कर्मचारी ने बताया कि विभाग द्वारा सूचना मिलने पर हैंडपंप को दुरुस्त कर दिया गया है। और लोगों को पीने का पानी मिलने लगा है।
इस दौरान आसपास के बाशिंदों ने हैंडपंप सही करने कर्मचारी के पहुंचने पर लोगों ने खुशी जाहिर की और लोगों के द्वारा शाम को हैंडपंप से पानी आने पर एईएन कैलाश वर्मा का आभार व्यक्त किया जा रहा था।