शहीदों को श्रंदाजली देकर चाईना वस्तुओं का बहिष्कार करने का किया संकल्प
रैणी (अलवर):- रैणी उपखंड कार्यालय पर एसडीएम स्नेहलता हरित के नेतृत्व में भारत-चीन देशों के आपसी विवाद में वीर शहीद हुए भारतीय सैनिको को श्रंदाजली दी गई छावड़ा संगठन के प्रेमराज सैनी ने बताया की लद्धाख में गलवन घाटी में सेना द्वारा प्रेटोलिंग करते समय चीनी सैनिको ने घात लगाकर भारतीय सैनिको पर हमला किया जिसमें एक अधिकारी सहित 20 सैनिक शहीद हो गयें इसको लेकर उपखंड कार्यालय पर रैणी एसडीएम स्नेहलता हरित के साथ समस्त स्टाँफ सहित अनेक लोगो ने अपने हाथो में जलती हुई केंडल लेकर श्रंदाजली अर्पित की एवं चाईना वस्तुओं का बहिष्कार करने का संकल्प किया गया इस अवसर पर रैणी उपखंड अधिकारी स्नेहलता हरित, प्रेमराज सैनी,रैणी सरपंच पति शिवचरण शर्मा, वेद प्रकाश व्यास, एसडीएम पीए प्रदीप शर्मा, भगवान सहाय, गिर्राज वर्मा,सबिता मीना , एसडीएम गाड़ी ड्राइवर अमरसिंह,राजेंद्र प्रजापत, राजेंद्र गुर्जर, राजेश यादव , सीताराम, अार पी योगेश शर्मा आदि अनेक कर्मचारी सहित संगठनों के लोग मौजूद रहें।
योगेश गोयल की रिपोर्ट